WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले को अब पुश मिलना शुरू हो गया है। बॉबी लैश्ले ने इस बार मौजूदा WWE चैंपियन मैकइंटायर की तुलना पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर से की है। बॉबी लैश्ले और मैकइंटायर का मुकाबला बैकलैश पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए होगा। पिछले दो हफ्ते से WWE रॉ में इन दोनों के बीच काफी तनाव देखने को मिला था। WWE ने ये बात कंफर्म कर दी है कि दोनों के बीच अब मैच होगा। इस हफ्ते WWE रॉ में मैकइंटायर ने किंग कॉर्बिन को हराया था। मेन इवेंट में ये मैच हो रहा था। लैश्ले की नजरें इस मैच पर थी। अब ये बात पक्की हो गई है कि दोनों के बीच मैच होगा।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो अंडरटेकर WWE में अपने नाम नहीं कर पाएBOLD words from @fightbobby and @The305MVP...#WWEChampion @DMcIntyreWWE has officially been put on NOTICE. #WWERaw pic.twitter.com/YuvhFNKVux— WWE (@WWE) May 19, 2020बॉबी लैश्ले ने की WWE चैंपियन मैकइंटायर की तारीफऑन स्क्रीन बॉबी लैश्ले और मौजूदा WWW मैकइंटायर दुश्मन बन चुके हैं। लेकिन रियल लाइफ में लैश्ले काफी इज्जत मैकइंटायर की करते हैं। हाल ही में टॉकस्पोर्ट्स को दिए गए इंटरव्यू में लैश्ले ने मैकइंटायर और पूर्व WWE चैंपियन लैसनर की तुलना कर अपनी बात रखी। लैश्ले ने कहा,ब्रॉक के साथ क्या स्थिति है मुझे नहीं पता है। आगे को लेकर क्या प्लानिंग होगी मुझे ये भी नहीं पता है। ब्रॉक और मैं काफी सीनियर है तो एक ना एक बार तो मुकाबला होगा ही। मैकइंटायर के खिलाफ मैें अपना गियर पीछे नहीं कर सकता हूं क्योंकि मैकइंटायर एक तरह से लैसनर ही है। मैकइंटायर के साथ मेरा मैच वैसा ही हगोा जैसा लैसनर के साथ होगा। जितनी ऊर्जा के साथ लैसनर से फाइट करूंगा उतनी ही मैकइंटायर के साथ करूंगा। मेरे लिए दोनों एक समान हैं।WWE रेसलमेनिया 36 में मैकइंटायर ने लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। अब लैश्ले और मैकइंटायर का मुकाबला बैकलैश पीपीवी में देखने को मिलेगा।ये भी पढ़ें: 8 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिनका लुक पूरी तरह बदल चुका है