'दिल टूट गया"- Brock Lesnar द्वारा WWE में The Undertaker की स्ट्रीक तोड़ने को लेकर चैंपियन का खुलासा

WWE
फेमस स्टार की खास प्रतिक्रिया सामने आई (Photo: WWE.com)

The Undertaker Wrestlemania Streak: पिछले साल अप्रैल में हुए WWE ड्राफ्ट में ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) को Raw में चुना गया। इसके बाद से उन्होंने जबरदस्त काम कर बहुत वाहवाही लूटी है। आज हर किसी की जुबान पर उनका नाम रहता है। मौजूदा समय में उनका दूसरा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रन चल रहा है। ब्रेकर अभी 27 साल के हैं लेकिन बचपन में उन्होंने रेसलिंग इतिहास के कुछ पलों का अनुभव किया है। इस बार उन्होंने एक खास मोमेंट के बारे में बताया है, जिसे देखकर उनका दिल टूट गया था।

ब्रेकर को WWE द्वारा फ्यूचर सुपरस्टार के रूप में देखा जा रहा है। रिंग में अपनी एनर्जी से उन्होंने सभी को कायल कर दिया है। उनके द्वारा दिए गए स्पीयर से रेसलर्स का दोबारा खड़ा होना काफी मुश्किल है। ब्रेकर ने NXT में भी धमाकेदार काम किया था। दो बार NXT चैंपियनशिप और एक बार टैग टीम चैंपियनशिप उन्होंने अपने नाम की थी। उनका इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल रन भी काफी लंबा चलने वाला है। WWE अभी उन्हें हराने के बारे में शायद नहीं सोचेगा।

हाल ही में No-Contest Wrestling पॉडकास्ट को ब्रॉन ब्रेकर ने अपना इंंटरव्यू दिया। वहां पर उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की। ब्रेकर ने उस पल के बारे में भी बात की जिसे देखकर बचपन में उनका दिल टूट गया था। चैंपियन ने कहा,

WrestleMania 30 में मेरा दिल टूटा जब ब्रॉक लैसनर ने द अंडरटेकर की स्ट्रीक खत्म की थी। मेरे जैसा शायद अन्य लोगों के साथ भी हुआ होगा। वो बहुत ही कठिन मोमेंट था। उसका वीडियो देखना आज भी बहुत मुश्किल है। लोगों ने अपने सिर पर हाथ रख दिया था। मुझे अभी भी याद है एरीना में एकदम सन्नाटा छा गया था। यहां तक कि पॉल हेमन को भी इस बात का भरोसा नहीं था।

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर की WWE में कब होगी वापसी?

WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर का मैच कोडी रोड्स के साथ हुआ था। मैच में लैसनर को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से WWE टीवी पर अभी तक द बीस्ट नज़र नहीं आए हैं। अब उनकी वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। देखना होगा कि वो कब WWE यूनिवर्स को बड़ा सरप्राइज देते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications