रॉ में एक सैगमेंट के दौरान ब्रॉक लैसनर ने सैथ रॉलिंस की जमकर पिटाई की थी। डब्लू डब्लू ई(WWE) हॉल ऑफ़ फेमर बुली रे ने SiriusXM's बस्टेड ओपेन रेडियो पर बात करते हुए कहा कि बैकी लिंच को इस सैगमेंट का हिस्सा होना चाहिए था।इस हफ्ते रॉ में सैथ रॉलिंस ने डॉल्फ़ जिगलर का सामना किया। इससे पहले कि यह मैच किसी नतीजे पर पहुंच पाता, यूनिवर्सल चैंपियन ने इस मैच में दखल देते हुए सैथ की काफी बुरी तरह से पिटाई कर दी। इस सैगमेंट के दौरान लैसनर ने सैथ को पोस्ट पर F-5 दे दिया। इसके बाद लैसनर यहीं नहीं रुके और उन्होंने रिंग के बीचों-बीच स्टील चेयर पर रॉलिंस को कई बार F-5 दिया।यह भी पढ़े: ब्रॉक लैसनर के हाथों पिटाई खाने के बाद सैथ रॉलिंस ने की कंपनी से अजीब मांगइस घातक हमले के बाद सैथ को एम्बुलेंस के जरिए हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, लेकिन ब्रॉक लैसनर ने एक बार फिर एम्बुलेंस को रोकते हुए उससे सैथ रॉलिंस को बाहर निकालकर एक और F-5 दे दिया।🚑 @BrockLesnar delivered one of the most brutal beat downs we've seen in a long time on #RAW to @WWERollins last night 🚑@bullyray5150 has one problem: Where was @BeckyLynchWWE? 🤔🎙️ pic.twitter.com/vlLoXBBRrm— SiriusXM Busted Open (@BustedOpenRadio) July 30, 2019इस सैगमेंट के बारे में बात करते हुए बुली रे ने कहा,"मैं केवल इसलिए कंफ्यूज नहीं हूं कि सैथ रॉलिंस को एम्बुलेंस से ले जाते वक़्त बैकी वहां मौजूद क्यों नहीं थी, मैं जानना चाहता हूं कि वह अपने साथी की मदद करने के लिए वहां मौजूद क्यों नहीं थी, जब उन्हें बुरी तरह से मारा जा रहा था। यहां तक कि कठोर-से-कठोर इंसान भी अपने प्रियजनों को बचाने के लिए जान की बाजी लगा देता, लेकिन क्या हमें राॅ में ऐसा कुछ देखने को मिला? "रॉलिंंस ने कंपनी से अनुरोध किया है कि वह उनके कंडीशन से जुड़ी किसी भी जानकारी का खुलासा न करे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं