30 जुलाई को हुए रॉ के एपिसोड के दौरान ब्रॉक लैसनर ने सैथ रॉलिंस की काफी बुरी तरह से पिटाई की थी, इस पिटाई के बाद डब्लू डब्लू ई(WWE) ने सैथ के इंजरी पर अपडेट दिया है। जबकि सैथ रॉलिंस ने कंपनी से अजीब मांग कर डाली है।साल 2019 के ज्यादातर वक़्त ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप फ्यूड में रहे हैं। इस स्टोरीलाइन की शुरुआत रॉयल रम्बल 2019 में हुई, जहां सैथ रॉलिंस ने बाकी 29 सुपरस्टार्स को हराते हुए रेसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी।.यह भी पढ़े: 5 WWE सुपरस्टार्स जो जल्द ही चैंपियन बन सकते हैंइस पूर्व शील्ड मेंबर ने रेसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती, ब्रॉक पर इस जीत के बाद ही सैथ रॉलिंस को बीस्टस्लेयर कहा जाने लगा । रेसलमेनिया 35 में हार के बाद ऐसा लगा कि ब्रॉक लैसनर WWE छोड़कर चले जाएंगे, लेकिन उन्होंने सबको गलत साबित करते हुए मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीता और एक बार फिर यूनिवर्सल टाइटल पिक्चर में शामिल हो गए।मनी इन द कॉन्ट्रैक्ट जीतने के 2 महीने बाद ब्रॉक लैसनर ने एक्सट्रीम रूल्स में सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करते हुए 3 बार के यूनिवर्सल चैंपियन बने।30 जुलाई को हुए रॉ के एपिसोड में सैथ रॉलिंस और डॉल्फ़ जिगलर का मुकाबला चल रहा था, सैथ रॉलिंस यह मैच जीतने ही वाले थे कि तभी ब्रॉक लैसनर ने अचानक एरिना में एंट्री की। उन्होंने आते ही सैथ की बुरी तरह से पिटाई कर दी। बीस्ट ने रिंग में सैथ को कई बार स्टील चेयर पर F-5 दिया, जिस कारण सैथ के मुंह से खून आने लगा। इसके बाद लैसनर ने बैकस्टेज में भी सैथ रॉलिंस को एम्बुलेंस से बाहर निकालकर एक और F-5 दिया।पहले WWE.com द्वारा बताया गया कि वो रॉलिंस की चोट के बारे में अपडेट देते रहेंगे लेकिन सैथ रॉलिंस ने अप WWE से मांग की है कि वो उनकी चोट या उनको लेकर कोई अपडेट बाहर लीक ना करें। UPDATE: WWE Digital reached out to @WWERollins for an update on his medical condition, but he has requested WWE not release any information regarding his medical condition following Monday night’s attack from @BrockLesnar. https://t.co/ILAoRWiZ7u— WWE (@WWE) July 30, 2019समरस्लैम में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होने जा रहा है। आपको बता दें, सैथ रॉलिंस ने एक्सट्रीम रूल्स के ठीक बाद हुए रॉ में 10-मैन बैटल रॉयल जीतते हुए इस मैच में जगह बनाई।6 अगस्त को होने जा रहे रॉ के लिए ब्रॉक लैसनर और सैथ राॅलिंस दोनों को एडवर्टाइज किया जा रहा है, मतलब अगले हफ्ते हमें एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक्शन देखने को मिल सकता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं