हाल ही में हुए WWE NXT के मेन इवेंट मैच में कैंडिस लेरे (Candice LeRaw) और इंडी हार्टवेल (Indi Hartwell) ने शॉट्जी ब्लैकहार्ट (Shotzi Blackheart) और एम्बर मून (Ember Moon) को शिकस्त देते हुए NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को जीता।
शॉटज़ी ब्लैकहार्ट और एम्बर मून अपने NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप का बचाव करने के लिए रिंग में उतरीं और उन्हें इंडी हार्टवेल और कैंडिस लेरे से कड़ी टक्कर मिली।
यह भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स और UFC फाइटर्स ने एक दूसरे को मैच के लिए चैलेंज किया
यह एक बहुत ही जबरदस्त और रोमांचक मैच था। दोनों टैग टीमों ने टाइटल के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। हालांकि अंत में इंडी हार्टवेल और कैंडिस लेरे यह मैच जीतकर नए NXT विमेंस टैग टीम चैंपियन बन गईं।
एम्बर मून और शॉटज़ी ब्लैकहार्ट ने भी इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपने टाइटल को रिटेन करने का प्रयास किया। हालांकि अंत में उनका प्रयास नाकाफी साबित हुआ, और इंडी हार्टवेल और कैंडिस लेरे के लिए यह मैच एक यादगार पल बन गया।
यह जीत इंडी हार्टवेल और कैंडिस लेरे दोनों के लिए बहुत यादगार है, खासकर कैंडिस लेरे पिछले चार सालों से NXT में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं। शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद यह उनके लिए पहली खिताबी जीत है।
यह भी पढ़ें: WWE को मिला दूसरा रोमन रेंस, 43 साल के दिग्गज का चौंकाने वाला खुलासा
नए WWE NXT विमेंस टैग टीम चैंपियंस के लिए आगे क्या है?
जैसा कि हमने बताया कि यह जीत इंडी हार्टवेल और कैंडिस लेरे दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण और यादगार है। कैंडिस लेरे के साथ यह इंडी हार्टवेल की पहली बड़ी जीत है।
'द वे' के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण जीत थी, क्योंकि नॉर्थ अमेरिकन चैम्पियन जॉनी गार्गानो के साथ ग्रुप के चार मेंबर्स में से तीन अब चैंपियन हैं। इस बड़ी जीत के बाद अब यह देखना बहुत दिलचस्प हो गया है कि इस मैच में शामिल चारों विमेंस रेसलर्स का भविष्य क्या होगा।
यह भी पढ़ें: जॉन सीना सीनियर का बड़ा खुलासा, बताया WWE को किस सुपरस्टार को निकाल देना चाहिए
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं