AEW सुपरस्टार क्रिस जैरिको(Chris Jericho) ने इस बार WWE दिग्गज द रॉक(The Rock) की जमकर तारीफ की। क्रिस जैरिको ने इस WWE दिग्गज की वीडियो यूट्यूब पर देखकर उनकी क्षमता और परफॉर्मेंस को सराहा हैं। जैरिको ने ट्विटर पर बड़ा बयान देते हुए का कि इस समय हॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर द रॉक सबसे ऊपर हैं। जैरिको ने आगे दावा किया कि उनके पूर्व ऑन-स्क्रीन दुश्मन द रॉक WWE रिंग में सबसे शानदार हैं।ये भी पढ़ें:- Hell in a Cell में दो भाइयों के बीच हुआ था खतरनाक चैंपियनशिप मैच, WWE दिग्गज की धोखे से हुई थी चौंकाने वाली हारGoing down the @YouTube rabbit hole tonight and one thing is clear....he may be the biggest box office draw in Hollywood today, but my goodness, let’s not ever forget how GREAT @TheRock was in the ring. One of the best ever ...— Chris Jericho (@IAmJericho) May 27, 2021WWE दिग्गज द रॉक को लेकर बड़ा बयानसाल 1999 में WWE Raw में द रॉक का एक खास सैगमेंट हुआ था और यहां पर क्रिस जैरिको ने अपना डेब्यू किया था। 1999 से 2002 के बीच में लाइव इवेंट्स को मिलाकर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच 16 बार वन ऑन वन मुकाबला हो चुका है। Vengeance 2001 जैरिको के लिए काफी खास रहा था क्योंकि यहां द रॉक और स्टोन कोल्ट को हराकर उन्हें चैंपियनशिप जीती थी। साल 2001 में द रॉक और जैरिको की काफी लंबी राइवलरी रही थी।ये भी पढ़ें:-WWE में छाई गम की लहर, रोमन रेंस को लेकर चौंकाने वाला बयान, द अंडरटेकर का जबरदस्त नया लुक सामने आया2001 से 2002 के बीच में हुए तीन पीपीवी मेें जैरिको ने द रॉक को सिंगल मैच में हराया था। क्रिस जैरिको ने पहली बार द रॉक की तारीफ नहीं की है। वो पहले भी द रॉक को लेकर कई बयान देते रहे हैं। द रॉक ने भी पिछले साल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर जैरिको को सराहा था। द रॉक ने जैरिको को भी सबसे बेस्ट रेसलर बताया था। द रॉक इस समय हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। WWE रिंग में अब वो कम नजर आते हैं लेकिन आने वासे समय में किसी बड़े मैच का हिस्सा वो हो सकते हैं। क्रिस जैरिको भी AEW में शादनार परफॉर्मेंस लगातार दे रहे हैं।ये भी पढ़ें:-रोमन रेंस को हराने वाले फेमस सुपरस्टार ने WWE से निकाले गए दिग्गज को लेकर दिया बयान, कहा- कभी नहीं भूल सकता View this post on Instagram A post shared by therock (@therock)कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!