क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी का अर्थ है कि इस शो में हर एक चैंपियनशिप डिफेंड होगी। खास बात तो यह है कि पीपीवी में सिर्फ एक ही नॉन-टाइटल मैच है। यूनिवर्सल, डब्लू डब्लू ई (WWE), रॉ और स्मैकडाउन विमेंस और टैग टीम चैंपियनशिप आदि के अलावा रोमन रेंस और एरिक रोवन के बीच एक सिंगल्स मैच भी होने वाला है। रोमन रेंस लंबे समय से मिड-कार्ड फ़्यूड में है और शायद मेन इवेंट पिक्चर में जाने से पहले यह उनकी अंतिम स्टोरीलाइन है। एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के बाद ही हमें द बिग डॉग की यह स्टोरीलाइन का बिल्ड-अप देखने को मिल रहा था। रोमन के अटैकर के रूप में ड्रू मैकइंटायर, समोआ जो, बडी मर्फ़ी और डेनियल ब्रायन के नाम सामने आये लेकिन अंत में पता चला कि एरिक रोवन ने द बिग डॉग पर जानलेवा हमला किया था। पिछले हफ्ते रोवन का पलड़ा भारी रहा था अब देखना होगा कि रोमन खुदपर हुए हमले का बदला किस प्रकार लेते हैं। ये भी पढ़ें:- WWE के पूर्व भारतीय रेसलर ने की Impact Wrestling में धमाकेदार वापसीइस चीज़ को ध्यान रखते हुए हम बात करने वाले हैं रोमन रेंस और एरिक रोवन के मैच के 5 संभावित अंत के बारे में।#5 शेमस की दखल से रोवन की जीत हो, पता चले कि उन्होंने रोवन से अटैक करवाया हैNext week on #TotalFellas me & Rusev throw a Swiss themed Christmas party for Cesaro. And FORGET to invite him! I get my head stuck in a cannon... AGAIN!! #tunein pic.twitter.com/YfzcldpSqy— Sheamus (@WWESheamus) September 5, 2019शेमस लंबे समय से WWE के एक्शन से दूर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह बुरी तरह चोटिल थे और उन्हें आराम दिया गया था। अब वह फिट है और अपने यूट्यूब चैनल पर लगातार वर्कआउट की वीडियो डाल रहे हैं। पिछले कुछ समय से उनकी वापसी की खबर सामने आ रही थी। समरस्लैम में भी उनके आने के चांस काफी ज्यादा थे लेकिन वह दिखाई नहीं दिए। फिलहाल देखकर लग नहीं रहा है कि द बार हमें साथ दिखाई देने वाली है। इस चीज़ को ध्यान रखते हुए WWE के पास उन्हें रोमन के साथ स्टोरीलाइन में डालने का अच्छा विकल्प है। वह मैच में इंटरफेरेंस करके रोवन को जीत हासिल करने में मदद कर सकते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं