महाबली शेरा के नाम से तो हर एक भारतीय रेसलिंग फैन जरूर परिचित होगा। उन्होंने इम्पैक्ट रेसलिंग में काम करके काफी ज्यादा नाम कमाया है। 2011 में डेब्यू करने के बाद उन्होंने कई सालों तक इस प्रमोशन के लिए काम किया था।2017 में शेरा ने डब्लू डब्लू ई (WWE) में कदम रखने का फैसला लिया लेकिन उन्हें वहां ज्यादा मौके नहीं मिले। कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने पुराने घर यानी इम्पैक्ट रेसलिंग में वापसी की थी। इस हफ्ते के एपिसोड में देसी हिट स्क्वाड के टैग टीम मैच के बाद महाबली शेरा ने रिंग में आकर अपने भारतीय साथियों को बचाया।The intensity! @MahabaliShera is back and he's pledged his allegiance to the #DesiHitSquad!WATCH HERE: https://t.co/sWu6SEiYN7 #IMPACT pic.twitter.com/F1aLC8CBpx— IMPACT (@IMPACTWRESTLING) September 14, 2019हर भारतीय रेसलिंग फैन उन्हें एक बार फिर रिंग में देखकर खुश है। अपनी जबरदस्त वापसी के दौरान उन्होंने चोकस्लैम और अपने प्रसिद्ध मूव सिट-आउट स्पाइनबस्टर का उपयोग किया था। बाद में रेसलिंग दिग्गज और जिंदर महल के अंकल गामा सिंह ने रिंग में एंट्री की।ये भी पढ़ें:- WWE के पूर्व भारतीय रेसलर ने की Impact Wrestling में धमाकेदार वापसी महाबली शेरा ने उनका आशीर्वाद लेकर इस सैगमेंट को खत्म किया। दो सालों तक WWE के परफॉरमेंस सेंटर में रहने के बाद शायद वह समझ गए थे कि इस कंपनी में उन्हें मौके नहीं मिलने वाले हैं।रिलीज होने के बाद शेरा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट द्वारा बताया था कि वह इम्पैक्ट रेसलिंग में फिर से आने वाले हैं। उन्होंने अपनी वापसी की तारीख साफ नहीं की थी। इस हफ्ते के एपिसोड में वापसी करके शेरा ने सबको चौंका दिया था। अपनी जबरदस्त वापसी के बाद शेरा ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी वापसी की तस्वीर डालते हुए लिखा,"तुम मुझे रोक नहीं सकते और मैं जंगल का अकेला राजा हूँ।" View this post on Instagram You can not stop me And I am the only king of this jungle..😠🦁 #furious #mahabalishera #king #impact #imback #home #wrestling #indian #fighter #sher #future #impactwrestling #myday #proud #lion #desihitsquad #gamasingh #punjab #punjabi #man A post shared by 🦁OFFICIAL• @MAHABAlISHERA 🤼‍♂️ (@mahabalishera) on Sep 14, 2019 at 9:26pm PDTमहाबली शेरा के इस जवाब से तो साफ पता चलता है कि उन्हें इम्पैक्ट रेसलिंग में काफी बड़ा पुश मिलने वाला है। अब देखना होगा कि शेरा किस प्रकार से अपने समर्थकों को खुश करते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं