WWE SummerSlam में हार के बाद सीएम पंक ने दिग्गज के साथ सालों पुरानी अनबन को किया खत्म, दिल छू लेने वाली अनदेखी वीडियो आई सामने

Ujjaval
WWE SummerSlam में सीएम पंक की हार हुई (Photo: WWE.com)
WWE SummerSlam में सीएम पंक की हार हुई (Photo: WWE.com)

CM Punk Shares Heartwarming Moment with Stephanie McMahon: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2024) में सीएम पंक (CM Punk) और ड्रू मैकइंटायर के बीच धमाकेदार मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में पंक को बड़ी हार का सामना करना पड़ा लेकिन फैंस उनके प्रदर्शन से काफी प्रभावित नज़र आए। अब मैच के बाद से जुड़ी एक अनदेखी क्लिप सामने आई है।

Ad

सीएम पंक ने मैच के बाद स्टैफनी मैकमैहन को गले लगाया और उनके कान में कुछ बोला। काफी समय से दोनों के बीच चीज़ें ठीक नहीं थी और ऐसा लग रहा है कि दोनों ने एक-दूसरे के प्रति दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया है। पंक पहले ही ट्रिपल एच के साथ अपने रिश्तों को बेहतर कर चुके हैं और अब स्टैफनी मैकमैहन और बेस्ट इन द वर्ल्ड के बीच सालों पहले आई दरार खत्म हो गई है।

आप नीचे यह दिल छू लेने वाला वीडियो देख सकते हैं:

Ad

सीएम पंक और मैकमैहन परिवार के रिश्ते के बारे में फैंस को अच्छे से पता होगा। पंक की ट्रिपल एच के साथ भी अनबन रही थी। 2014 में वो अपनी खराब बुकिंग और अन्य समस्याओं के चलते WWE छोड़कर चले गए थे। 2016 में एक बार जब फैंस ने बेस्ट इन द वर्ल्ड के चैंट्स लगाए थे, तब स्टैफनी मैकमैहन ने पंक पर निशाना साधा था। साफ तौर पर स्टैफनी, पंक को पसंद नहीं करती थीं लेकिन अब चीज़ें बदल गई हैं।

WWE SummerSlam 2024 में सीएम पंक को किस तरह से मिली हार?

SummerSlam में हुए सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के मैच में सैथ रॉलिंस स्पेशल गेस्ट रेफरी थे और उन्होंने ही इसके अंत में अहम किरदार निभाया। सैथ ने मैच में अपनी मर्जी के अनुसार काम किया। एक मौके पर सैथ और पंक के बीच बहस देखने को मिली। इसी बीच सेकेंड सिटी सैंट ने सैथ को कंधे पर उठाया और GTS दे दिया।

सीएम पंक को इसके बाद ड्रू मैकइंटायर ने लो ब्लो दिया और फिर क्लेमोर किक लगा दी। ड्रू ने पिन किया और सैथ ने रिकवर करते हुए पिन काउंट किया। इसी के साथ स्कॉटिश वॉरियर की जीत हुई। सीएम पंक को WWE में 10 साल बाद टीवी पर लड़े अपने पहले सिंगल्स मैच में हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications