पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि वो अगले महीने की अपनी Pro Wrestling Tees की मर्चेंडाइज़ की बिक्री से होने वाली पूरी कमाई को पूर्व WWE सुपरस्टार ल्यूक हार्पर (ब्रोडी ली) के परिवार को सौंपने वाले हैं।Pro Wrestling Tees ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस खबर की पुष्टि की है। ऐसा उन्होंने दिग्गज रेसलर रहे ल्यूक हार्पर के निधन के बाद करने का फैसला लिया है।Cm Punk has informed us that all proceeds from any of his https://t.co/XoKLvEqPwu merch sales for the next month will be donated to Brodie Lee's family. Thank you @CMPunk 🙏🏽 pic.twitter.com/yJD2pzuUD4— Pro Wrestling Tees (@PWTees) December 28, 2020हार्पर का परिवार अभी बुरे दौर से गुजर रहा है और सीएम पंक द्वारा ली के परिवार की मदद को काफी सराहना भी मिल रही है।दुर्भाग्यवश 26 दिसंबर को ल्यूक हार्पर की फेफड़ों संबंधी बीमारी के कारण मौत हो गई। पूरे प्रो रेसलिंग वर्ल्ड ने पूर्व WWE सुपरस्टार की मौत पर शोक प्रकट किया और उनके दोस्त, साथी रेसलर्स और अन्य सभी लोग उन्हें हमेशा एक अच्छे और सच्चे व्यक्तित्व वाले इंसान के रूप में याद रखेंगे।ये भी पढ़ें: WWE दिग्गज जॉन सीना ने दी ल्यूक हार्पर को श्रद्धांजलिसीएम पंक ने चाहे साथ में कोई भावुक संदेश ना दिया हो लेकिन ली के परिवार की इस संघर्षपूर्ण समय में मदद करना दर्शाता है कि पंक अपने साथी प्रो रेसलर्स का कितना सम्मान करते आए हैं। काफी संख्या में प्रो रेसलर्स ने Pro Wrestling Tees द्वारा किए गए ट्वीट को रीट्वीट भी किया है।ये भी पढ़ें: ल्यूक हार्पर के WWE करियर से जुड़े 4 सबसे यादगार पलसीएम पंक ने दी थी ल्यूक हार्पर को सलाहसाल 2014 में सीएम पंक कुछ समय के लिए वायट फैमिली के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे थे और उस समय उनके ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन के साथ कई मैच हुए।उस समय वायट फैमिली के खिलाफ पंक को डेनियल ब्रायन का साथ मिल रहा था। लेकिन पंक और हार्पर के बीच एक सिंगल्स मैच भी लड़ा गया, जिसमें पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को डिसक्वालिफ़िकेशन के जरिए जीत मिली।It’s hard to explain to people, and I’m not certain he would want me to, that the biggest, scariest man you’ll ever see on your television is the kindest soul you’d ever meet. A model of a husband and father, and proof that some people are too good for this earth. ♥️ https://t.co/jm6YKlRNBu— Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) December 27, 2020Talk is Jericho पॉडकास्ट पर ल्यूक हार्पर ने कहा था कि, "सीएम पंक ने मुझे एक बार सलाह दी और कहा, 'WWE में हर एक चीज और भी बेहतर तरीके से हो सकती है,' लेकिन मैं इस बात को मानने को तैयार नहीं था। लेकिन जैसे-जैसे समय बीता मुझे अहसास हुआ कि पंक द्वारा कही गई बात एकदम सच थी।"प्रो रेसलिंग वर्ल्ड के लिए ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण समय है और हम आशा करते हैं कि सीएम पंक के बाद कई और प्रो रेसलर्स अपने साथी रेसलर की मदद के लिए आगे आएंगे।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने खुलेआम रिलीज़ होने की मांग की