सीएम पंक (CM Punk) ने रिंग में अपनी वापसी के बारे में बात की है और बताया कि क्या वह WWE या फिर MMA में से किसी एक रिंग में वापसी करेंगे अथवा नहीं। पूर्व WWE स्टार ने बताया कि फिलहाल वह काफी ज्यादा फिल्मों और टीवी शो की शूटिंग में व्यस्त हैं और खास तौर से MMA में वापसी के लिए उन्हें ट्रेनिंग करनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें: WWE ने WrestleMania 37 के लिए Covid सेफ्टी रूल्स का खुलासा किया
TMZ Sports के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सीएम पंक ने अपनी संभावित वापसी के साथ ही कई टॉपिक पर बात की। पंक ने कहा कि वह अपनी वापसी की संभावना को कभी खारिज नहीं करेंगे, लेकिन 42 साल की उम्र होने के कारण उन्हें अधिक मेहनत करनी पड़ेगी।
"वर्तमान समय में काफी सारे मूवी और टीवी शो करने के कारण मैं व्यस्त हूं और मेरी दाढ़ी के बाल एक साल पहले की अपेक्षा काफी अधिक सफेद हो गए हैं। मैं कभी वापसी से इंकार नहीं करूंगा, लेकिन मैं 42 साल का हूं। MMA के लिए मेरे लिए काफी मुश्किलें होंगी। मैं अभी भी ट्रेनिंग करता हूं, लेकिन केज में जाकर फाइट करना अलग बात है।"
यह भी पढ़ें: 36 साल के फेमस सुपरस्टार ने WWE पर लगाया गंभीर आरोप, बताया उनके खिलाफ रची जा रही है साजिश
"आपको लंबे ट्रेनिंग कैंप के लिए कमिट होना होगा। खास तौर से मुझे क्योंकि मैंने काफी देर में शुरु किया और हर चीज को लेकर मेरा ज्ञान और अनुभव काफी निचले लेवल पर है। मैंने कुछ मूर्खतापूर्ण कारणों से बड़े लेवल पर फाइट करने का निर्णय लिया था।"
यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania में रोमन रेंस के ट्रिपल थ्रेट मैच को लेकर दिग्गज का चौंकाने वाला बयान
क्या हैं पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक के वर्तमान प्रोजेक्ट
सीएम पंक अभी भी MMA में शामिल हैं। हालांकि, वह वर्तमान समय में कमेंटेटर के रूप में काम कर रहे हैं। 2019 में उन्होंने सबको चौंकाते हुए WWE प्रोग्रामिंग में वापसी की थी। उन्होंने FOX के WWE बैकस्टेज शो में एनालिस्ट का कम किया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।