Superstars Shouldn't Lose At Bash In Berlin 2024: WWE करीब एक हफ्ते बाद 31 अगस्त को Bash In Berlin 2024 का आयोजन करने वाली है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए अभी तक कुल 4 मैचों का ऐलान किया गया है। Raw और SmackDown के अगले एपिसोड्स में बैश इन बर्लिन (Bash In Berlin) के मैच कार्ड में कुछ और मुकाबले शामिल किए जा सकते हैं।
इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं जिन्हें शो में हारने से काफी नुकसान हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी WWE Bash In Berlin 2024 में बिल्कुल भी हार नहीं होनी चाहिए।
4 & 3- WWE Bash In Berlin 2024 में डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली को हार देना सही नहीं रहेगा
डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली को Bash In Berlin 2024 में मिक्स्ड टैग टीम मैच में लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो का सामना करना है। लिव और डॉमिनिक के जजमेंट डे के दखल की मदद से यह मुकाबला जीतने की संभावना लग रही है। देखा जाए तो डेमियन और रिया को SummerSlam में करारी हार मिली थी।
यही नहीं, द टेरर ट्विन्स WWE में मॉर्गन और मिस्टीरियो से ज्यादा ताकतवर टीम भी है। इस वजह से डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली को लगातार दूसरे प्रीमियम लाइव इवेंट में हार देना सही नहीं रहेगा। इसके बजाए डेमियन और रिया को Bash In Berlin में लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराने के लिए बुक करके अपना बदला लेने का मौका देना चाहिए।
2- WWE Bash In Berlin 2024 में सीएम पंक की लूजिंग स्ट्रीक रहेगी बरकरार?
सीएम पंक की पिछले साल WWE में वापसी हुई थी। उन्होंने मेंस Royal Rumble 2024 मैच के जरिए इस रेसलिंग कंपनी में 10 सालों में पहली बार कम्पीट किया था लेकिन वो यह मुकाबला हार गए थे। पंक को SummerSlam 2024 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था।
अब सीएम को Bash In Berlin 2024 में ड्रू के खिलाफ स्ट्रैप मैच लड़ना है। देखा जाए तो बेस्ट इन द वर्ल्ड को दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में वापसी के बाद अभी तक एक भी जीत नहीं मिली है। यही कारण है कि उन्हें अगले प्रीमियम इवेंट में मैकइंटायर के खिलाफ हर हाल में जीत के लिए बुक करना चाहिए।
1- WWE Bash In Berlin 2024 में कोडी रोड्स की हार नहीं होनी चाहिए
कोडी रोड्स को Bash In Berlin 2024 में केविन ओवेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। देखा जाए तो केविन तगड़े सुपरस्टार हैं और यह बात तो पक्की है कि वो मुकाबले में रोड्स को कड़ी टक्कर देने वाले हैं। ओवेंस अपने करियर में एक बार के यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं।
द प्राइजफाइटर कंपनी में एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं। हालांकि, केविन ओवेंस को चैंपियन बनाने के लिए यह सही समय नहीं है और उनके पास टाइटल होल्ड करने के लिए फिलहाल पर्याप्त मोमेंटम भी नहीं है। यही कारण है कि कोडी रोड्स को Bash In Berlin में केविन को हराकर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन करनी चाहिए।