CM Punk Missing Raw Reason: WWE दिग्गज खुद पर रोमन रेंस (Roman Reigns) द्वारा हुए अटैक के बाद से ही टीवी से गायब हैं। यह दिग्गज सीएम पंक (CM Punk) हैं जिन्होंने इस हफ्ते Raw के एपिसोड को मिस किया। अब पंक के Raw का शो मिस करने के कारण का खुलासा हुआ है और फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। याद दिला दें, सीएम ने पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में स्टील केज मैच में सैथ रॉलिंस का सामना किया था। रोमन ने इस मुकाबले के अंतिम पलों में वापसी करते हुए सैथ के साथ-साथ बेस्ट इन द वर्ल्ड की भी जोरदार पिटाई कर दी थी।
इस दौरान सीएम पंक की हालत काफी खराब हो गई थी। Fightful Select ने अपनी रिपोर्ट में सीएम के इस हफ्ते WWE Raw में नज़र नहीं आने के कारण का खुलासा किया। इस रिपोर्ट की माने तो पंक अभी तक यूरोपियन टूर से नहीं जुड़े हैं इसलिए वो इस हफ्ते रेड ब्रांड में नज़र नहीं आए। Fightful Select ने यह भी बताया कि बेस्ट इन द वर्ल्ड इसी हफ्ते टूर जॉइन करने वाले हैं। सीएम पंक ने खुद इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए एक हफ्ते में फैंस से ग्लासगो में मिलने की बात कही थी। बता दें, अगले हफ्ते Raw का आयोजन ग्लासगो में होने वाला है और पंक इस एपिसोड के जरिए रेड ब्रांड में रिटर्न कर सकते हैं।
सीएम पंक इस हफ्ते WWE SmackDown में रोमन रेंस से बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं
रोमन रेंस की इस हफ्ते WWE SmackDown में वापसी होने वाली है। बता दें, ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड का आयोजन बोलोग्ना, ईटली में होने वाला है। सीएम पंक ने भी इस शो में आने का ऐलान कर दिया है और ऐसा लग रहा है कि वो रोमन से खुद पर हुए अटैक का बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं। सैथ रॉलिंस ने भी इस हफ्ते Raw में दिए प्रोमो में SmackDown में वापसी की घोषणा की थी। इस वजह से इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच कंफ्रंटेशन होने की संभावना बढ़ चुकी है। अगर सिक्योरिटी सावधान नहीं रहती है तो रेंस, पंक और रॉलिंस ब्लू ब्रांड में खतरनाक ब्रॉल करके एरीना में तहलका मचा सकते हैं।