CM Punk: पूर्व WWE और AEW सुपरस्टार सीएम पंक (CM Punk) को लेकर बड़ी बात सामने आ रही है। रिपोर्ट की मानें तो इस साल उन्होंने रॉयल रंबल (Royal Rumble) में वापसी की इच्छा जताई थी। यहां तक कि अफवाह यह भी थी कि अगर वापसी हुई तो केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में उनका मैच होगा।
जैक पेरी और टोनी खान के साथ बैकस्टेज घटना के कारण AEW ने 2 सितंबर को पंक को कंपनी से निकाल दिया। एक साल से भी कम समय में यह पंक की दूसरी बड़ी घटना थी, पिछले साल कंपनी के ईवीपी के खिलाफ बैकस्टेज के पीछे उनका विवाद सुर्खियों में था।
Fightful Select के अनुसार, पंक कथित तौर पर पिछले साल दिसंबर में WWE में वापसी करना चाहते थे और इस साल की शुरुआत में Royal Rumble में भी भाग लेना चाह रहे थे। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि ये सिर्फ अफवाहें हैं, और WWE की ओर से इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है कि क्या वो इसमें रुचि रखते थे।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऐसी अटकलें थीं कि केविन ओवेंस Royal Rumble में पंक को एलिमिनेट करेंगे। इसके कारण WrestleMania 39 में ओवेंस-पंक का मैच हो सकता था।
ओवेंस ने WrestleMania 39 की पहली रात सैमी ज़ेन के साथ मेन-इवेंट का समापन किया था। उन्होंने और सैमी ने द उसोज़ को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। हालांकि हाल ही में Payback 2023 में इन दोनों के टाइटल रन का अंत हो गया। डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर ने इन दोनों को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की।
WWE दिग्गज ने CM Punk को लेकर दिया था बयान
हाल ही में दिग्गज स्टीवी रिचर्ड्स ने Cafe de Rene के एक एपिसोड में पंक को लेकर बड़ी बात कही थी। उन्होंने कहा था कि WWE को पंक को वापस लाने की जरूरत नहीं है।
उन्हें किसी की क्या जरूरत है? शांति से आराम करें, लेकिन जैसा कि आप जानते हैं, युद्ध, उन्होंने ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिलीज कर दिया था। इसके बारे में सोचें। तो, विंस को किसी की जरूरत नहीं है। WWE को उनकी जरूरत नहीं है। क्या वो शायद उनके साथ खिलवाड़ करने के लिए उन्हें वापस लाएंगे? यह हमेशा एक संभावना है।