'WWE को उन्हें वापस लाने की जरूरत नहीं है'- दिग्गज ने AEW द्वारा निकाले गए CM Punk को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान 

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

CM Punk: दिग्गज स्टीवी रिचर्ड्स (Stevie Richards) का मानना है कि WWE एक कारण से AEW से रिलीज होने के बाद सीएम पंक (CM Punk) को फिर से साइन कर सकता है।

WWE में भी पंक ने अच्छा काम किया था। साल 2014 में उन्हें कंपनी ने रिलीज कर दिया था। पंक ने साल 2021 में AEW में एंट्री की। उन्हें फैंस द्वारा जबरदस्त पॉप मिला था। हालांकि हाल ही में ऑल इन लंदन में बैकस्टेज के पीछे की घटना के बाद उन्हें निकाल दिया गया।

Cafe de Rene के एक हालिया एपिसोड के दौरान, स्टीवी रिचर्ड्स ने दावा किया कि WWE को पंक को वापस लाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा,

उन्हें किसी की क्या जरूरत है? शांति से आराम करें, लेकिन जैसा कि आप जानते हैं, युद्ध, उन्होंने ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिलीज कर दिया था। इसके बारे में सोचें। तो, विंस को किसी की जरूरत नहीं है। WWE को उनकी जरूरत नहीं है। क्या वो शायद उनके साथ खिलवाड़ करने के लिए उन्हें वापस लाएंगे? यह हमेशा एक संभावना है।

youtube-cover

दरअसल AEW All in के बाद सीएम पंक के बैकस्टेज कंपनी के कई मेंबर्स के साथ झड़प की खबरें सामने आईं थी। इसके बाद स्थिति काफी खराब हो गई थी। रिपोर्ट के अनुसार टोनी खान भी इस झड़प में फंस गए थे और सीएम पंक ने उनपर अटैक करने की भी कोशिश की थी। इसके बाद AEW के मालिक टोनी खान ने बड़ा निर्णय लिया। खान की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया गया, जिसमें कहा गया था कि पंक को कंपनी से बाहर निकाल दिया गया है।

क्या WWE में CM Punk की दोबारा वापसी हो पाएगी?

वैसे अब खबरें सामने आ रही है कि वो WWE में वापसी कर सकते हैं। हाल ही में Fightful के शॉन रॉस सैप ने सीएम पंक को निकाले जाने की खबर पर फैंस को कुछ जानकारी दी है। एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या पंक की WWE में वापसी देखने मिल सकती है? इसके जवाब में उन्होंने कहा सभी सुपरस्टार्स की तरह 44 साल के मेगास्टार के पास भी वापसी का मौका हो सकता है।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment