हाल ही में हुए WWE बैकस्टेज के एपिसोड में सीएम पंक ने रैंडी ऑर्टन द्वारा रॉ में किए जा रहे काम की जमकर तारीफ की और कहा कि जब 13 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पूरी तरह से मोटिवेटिड है, तो उनसे बेहतर और कोई नहीं है।ऐस लग रहा था कि ऐज की रॉयल रंबल मैच में वापसी के बाद रैंडी ऑर्टन उनके साथ फिर से टैग टीम बना सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रैंडी ऑर्टन ने रॉयल रंबल के बाद हुए रॉ के पहले एपिसोड में ऐज को बुरी तरह से पीटते हुए उन्हें चोटिल कर दिया। हालांकि वो इतने में ही नहीं रुके, इस हफ्ते हुए रॉ के एपिसोड में उन्होंने मैट हार्डी का भी ऐज जैसा ही बुरा हाल किया।यह भी पढ़ें: WWE लैजेंड जॉन सीना ने स्मैकडाउन में वापसी का कारण बतायासीएम पंक ने रैने यंग. पेज और बुकर टी के साथ बातचीत में कहा कि ऑर्टन कई बार WWE सुपरस्टार के तौर पर कॉमप्लेसेंट हो जाते हैं, लेकिन ऐज के साथ चल रही कहानी में उन्होंने दिखाया कि वो स्टोरीलाइन को बेहतरीन तरीके से भी बता सकते हैं। उन्होंने कहा,"मोटिवेटिड रैंडी से ज्यादा बेहतर कोई है तो मुझे गलत साबित करें? हमारे ऊपर से जब नजरें हटती है, तो हम सब भी कॉम्प्लेसेंट हो जाते हैं। हालांकि जब वो किसी में डाइल्ड इन होते हैं, तो उनसे बेहतर कोई नहीं हो सकता।अफवाहों के अनुसार इस साल रेसलमेनिया में रैंडी ऑर्टन और ऐज का मुकाबला होने की संभावना है। खासकर जिस तरह से इस स्टोरीलाइन को आगे लेकर जाया जा रहा है, फैंस की दिलचस्पी इसमें बनी हुई है और रैंडी ऑर्टन ने अभी तक बेहतरीन काम किया। हालांकि ऑर्टन द्वारा किए गए अटैक के बाद ऐज की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है और फैंस को उसी का इंतजार है।"A motivated Randy, @BookerT5x tell me if I'm wrong, there's no one better." - @CMPunk on @RandyOrton #WWEBackstage pic.twitter.com/9M18bQXGBw— WWE on FOX (@WWEonFOX) February 12, 2020WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं