हाल ही में WWE ने कुछ रेसलर्स को रिलीज किया, जिसमें मशहूर विमेंस रेसलर मिकी जेम्स (Mickie James) भी शामिल थीं। मिकी जेम्स लम्बे समय तक WWE की शीर्ष विमेंस सुपरस्टार में से एक थी। वह 5 बार WWE विमेंस चैंपियनशिप जीतने में भी कामयाब रहीं।मिकी जेम्स ने हाल ही में ट्विटर पर यह खुलासा कि रिलीज के बाद, WWE ने उनका सामान एक ट्रैश बैग में उन्हें वापस भेजा था। अपने इस ट्वीट के माध्यम से मिकी जेम्स ने WWE फैंस और साथी रेसलर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा। जिसके बाद ट्रिपल एच ने इस बात के लिए मिकी जेम्स से माफी मांगी। लेकिन पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक ट्रिपल एच की सार्वजनिक माफी के बाद भी WWE के इस व्यवहार से खुश नहीं है।Dear @VinceMcMahon Im not sure if you’re aware, I did receive my @WWE care package today. Thank you. #AlwaysBlessedandGrateful #WomensWrestlingMatters 💋 pic.twitter.com/PyDC7ZC9lG— Mickie James~Aldis (@MickieJames) April 22, 2021दरअसल, इस ट्वीट के वायरल होने के बाद स्टेफ़नी मैकमैहन और ट्रिपल एच दोनों ने ही सार्वजनिक रूप से मिकी जेम्स से माफी मांगी। सीएम पंक ने ट्विटर पर ट्रिपल एच द्वारा जारी किए गए बयान पर प्रतिक्रियाट्रिपल एच के माफ़ी मांगने पर, सीएम पंक ने ट्विटर पर एक जिफ पोस्ट किया, जिफ के माध्यम से उन्होंने यह बताने का प्रयास किया कि, इस तरह का व्यवहार किए जाने पर कोई भी कैसा महसूस करता है।https://t.co/YY46F3fFvl pic.twitter.com/uKk1dm4jE1— player/coach (@CMPunk) April 23, 2021अन्य रेसलिंग दिग्गजों की तरह, पंक ने भी यह स्पष्ट किया कि WWE को मिकी जेम्स के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए था।यह भी पढ़ें: 41 साल के WWE दिग्गज को Raw में लगी गंभीर चोट, लंबे समय के लिए हुए एक्शन से बाहर?सीएम पंक की WWE से विवादास्पद रिलीजसीएम पंक को WWE से रिलीज किए जाने का फैसला भी काफी विवादास्पद था। 2014 के Royal Rumble पीपीवी के बाद उन्होंने WWE छोड़ने का फैसला किया था। सीएम पंक ने WWE द्वारा लाना और बॉबी लैशली की शादी वाली स्टोरीलाइन पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।Be a real shame if someone gets fired.— player/coach (@CMPunk) December 30, 2019WWE छोड़ने के बाद सीएम पंक ने UFC में अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि इसके बाद कई बार सीएम पंक की वापसी की खबरें सामने आई। लेकिन 2014 के बाद से सीएम पंक की WWE रिंग में वापसी नहीं हुई है।यह भी पढ़ें: WWE से हाल ही में रिलीज किए गए 3 सुपरस्टार जो जल्द वापसी कर सकते हैं और 2 जो शायद वापसी नहीं करेंगेWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं