पूर्व चैंपियन सीएम पंक ने फॉक्स नेटवर्क के WWE बैकस्टेज शो में दस्तक देकर सभी को चौंका दिया है जिसके बाद काफी सारे कयास लगाए जा रहे हैं। फिलहाल उनका कॉन्ट्रैक्ट नेटवर्क के साथ है लेकिन वो कब रिंग में आएंगे इसके बारे में साफ जानकारी सामने नहीं आ रही है।ये भी पढ़ें:पूर्व चैंपियन सीएम पंक ने दी WWE के बड़े शो में दस्तक, कॉन्ट्रैक्ट को लेकर जानकारी सामने आईऐसा नहीं है कि WWE यूनिवर्स सीएम पंक की वापसी को लेकर जोश में है , कई सुपरस्टार्स भी काफी अलग अंदाज में दिख रहे हैं। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने पंक के आते ही उन्हें मैच के लिए चैलेंज कर दिया है। Fight me @CMPunk— Seth Rollins (@WWERollins) November 13, 2019अगर सैथ रॉलिंस और सीएम पंक का ये मैच WWE में हो जाता है तो फैंस के लिए किसी महा मुकाबले से कम नहीं होगा। सबसे पहले WWE और पंक को बैठकर एक अच्छी डील करनी चाहिए। रिपोर्ट्स के अनुसार सीएप पंक अभी भी रिंग एक्शन से सिर्फ एक फोन कॉल दूर हैं। माना जा रहा है कि जल्द विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। इसके अलावा यूनिवर्सल चैंपियन फीन्ड ने भी एक अजीब संदेश सीमए पंस को दे दिया है। जिसमें लिखा है कि मैंने तुम्हें देखा है।I saw you pic.twitter.com/v7TEXLYR6f— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) November 13, 2019PWInsdier की रिपोर्ट के अनुसार रैने यंग को सिर्फ इसकी जानकारी थी कि सीएम पंक बैकस्टेज शो में दस्तक देने वाले हैं। फॉक्स नेटवर्क चाहता था कि पंक की एंट्री को सरप्राइज रखा जाए। शो पर आते ही पूर्व चैंपियन सीएम पंक ने सीधा कैमरे के सामने देखकर कहा कि उन्होंने अपना कल्चर बदल दिया है। पंक ने इसके अलावा बताया कि वह अगले हफ्ते के शो पर नजर आने वाले हैं। खैर, देखना होगा कि रॉलिंस और फीन्ड को सीएम पंक किस तरह का जवाब देते हैंWWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं