सीएम पंक ने किया बड़ा इशारा, WWE Hall of Fame में होंगे शामिल?

Ankit
WWE
WWE

WWE और सीएम पंक (CM Punk) के बीच दुश्मनी काफी पुरानी है। अब ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर टैटू मेकर निक कोलेला (Nick Colella) ने एक पोस्ट की है जिसमें हार्ली रेस (Harley Race) की टैटू है। बताया गया है कि ये टैटू सीएम पंक (CM Punk) के लिए किया गया है।

ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: सुपरस्टार्स के नाराज होने का कारण, वर्तमान चैंपियन ने विंस मैकमैहन का आर्डर मानने से किया था इनकार

WWE के पूर्व रेसलर सीएम पंक साल 2019 के दौरान प्लान कर रहे थे कि हार्ली रेस का टैटू करवा ले। कोलेला का कहना है कि उन्होंने टैटू के लिए काफी रिसर्च की और पंक का उन्होंने भरोसा करने के लिए धन्यवाद किया। इस टैटू में मोर बना हुआ है और उसके ऊपर एक क्राउन है।

ये भी पढ़ें:रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में केविन ओवेंस को लगी चोट को लेकर अपडेट सामने आया, WWE SmackDown में लिया अपना बदला

WWE के पूर्व सुपरस्टार सीएम पंक पहले से ही हार्ली रेस के फैन हैं

सीएम पंक अपने इंटरव्यू में WWE से लेकर सभी प्रकार की बातें किया करते हैं। पंक ने एक कहानी बताते हुए कहा उन्होंने हार्ली का एक बार बर्थडे एक बार में सेलिब्रेट किया था। वहां की वेटर ने पंक को एक ड्रिंक लेने को कहा था। जब उन्होंने कहा कि वो नहीं पीते हैं तो वेटर ने बताया कि हार्ली रेस ने उनके लिए ये ड्रिंक भेजा है। हालांकि उसके बाद भी पंक ने वो ड्रिंक नहीं पीया।

हार्ली रेस का टैटू हमेशा से शानदार रहता है क्योंकि इसमें दो खेलों को दिखाया गया जाता है। मुझे नहीं लगता कि किसी और रेसलर ने कभी ऐसा टैटू करवाया होगा। हार्ली हमेशा से यादगार रहे हैं। मुझे लगता है कि मेरे टैटू करवाने के बाद कुछ और लोग भी इसको बनावा लेंगे।

हार्ली रेस को रिंग में सबसे बेहतर रेसलर माना जाता था और उनकी याद में पंक ने टैटू करवाए हैं। हार्ली रेस का निधन साल 2019 में हुआ था। सीएम पंक ने साल 2014 में कंपनी को छोड़ दिया था इसके बाद से उन्हें रिंग में नहीं देखा गया हैं। ऐसा माना जा रहा था कि वो WWE Royal Rumble में एंट्री करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पंक को फैंस आज भी रिंग में देखना चाहते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।