CM Punk ने Survivor Series में स्क्रिप्ट के बाहर जाकर की घटिया हरकत, WWE ने उठाया बड़ा कदम

WWE, Survivor Series 2024, CM Punk, Bronson Reed,
WWE Survivor Series में सीएम पंक ने हील सुपरस्टार को गुस्सा दिला दिया (Photo: WWE.com)

CM Punk Unscripted Moment: सीएम पंक (CM Punk) WWE Survivor Series में हुए मेंस WarGames मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे। उन्होंने इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कुछ ऐसी हरकत कर दी जो कि स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं थी। बता दें, पंक ने Survivor Series 2024 में रोमन रेंस (Roman Reigns), द उसोज़ और सैमी ज़ेन के साथ मिलकर नए ब्लडलाइन और ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ WarGames मैच लड़ा था। इस मुकाबले में रोमन की टीम ने नए ब्लडलाइन और ब्रॉन्सन को हराया था। रेंस की टीम की इस जीत में सीएम पंक ने अहम भूमिका निभाई थी।

Ad

बता दें, पंक ने मेंस WarGames मैच के दौरान असली ट्राइबल चीफ को ब्रॉन्सन रीड के सुनामी मूव से बचाया था। बता दें, सीएम की यह मैच शुरू होने से पहले ब्रॉन्सन से नोंक-झोंक देखने को मिली थी। जब बेस्ट इन द वर्ल्ड ने WarGames मैच के लिए एंट्री की थी तो उन्होंने केज के अंदर मौजूद रीड के चेहरे को पकड़कर पीछे ढकेला था। इससे ब्रॉन्सन रीड और नए ब्लडलाइन ने आपा खो दिया था। इस वजह से WWE को बड़ा कदम उठाते हुए स्क्रीन को कुछ वक्त के लिए ब्लैक करना पड़ा था। अब WrestlePurists के इबू ने इस घटना को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सीएम पंक की ब्रॉन्सन रीड के साथ की गई घटिया हरकत स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं थी।

Ad

WWE Survivor Series 2024 में खतरनाक मैच लड़ने के बाद सीएम पंक को लेकर बड़ा अपडेट

जैसा कि हमने बताया कि सीएम पंक इस साल WWE Survivor Series में मेंस WarGames मैच का हिस्सा थे और यह काफी खतरनाक मुकाबला था। बता दें, जिमी उसो इस मुकाबले में चोटिल हो गए थे। रिपोर्ट के अनुसार ब्रॉन्सन रीड को भी एक या दोनों टखने में चोट आई है। अब Fightful Select ने सीएम पंक के WarGames मैच लड़ने के बाद उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि पंक और बाकी स्टार्स ठीक हैं। अब बेस्ट इन द वर्ल्ड इस हफ्ते Raw में वापसी करने वाले हैं और संभव है कि रेड ब्रांड में उनके अगले फिउड की शुरूआत देखने को मिल सकती है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications