CM Punk vs Drew Mcintyre Strap Match Rules: WWE Bash In Berlin 2024 में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) vs सीएम पंक (CM Punk) रीमैच होने वाला है। हालांकि, इस बार इन दोनों के बीच कोई आम मुकाबला नहीं होगा बल्कि यह स्ट्रैप मैच होने वाला है। अधिकतर फैंस इस स्टिपुलेशन मैच के नियमों से अनजान हैं।
यह पहला मौका नहीं है कि जब WWE में स्ट्रैप मैच होने वाला है। अतीत में ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक भी अलग-अलग प्रतिद्वंदियों के खिलाफ स्ट्रैप मैच का हिस्सा रह चुके हैं। अगर इस मुकाबले के नियमों की बात की जाए तो इस मैच के दौरान दो सुपरस्टार्स स्ट्रैप के जरिए एक-दूसरे से बंधे होते हैं। पारंपरिक तौर पर इस मैच को जीतने के लिए रेसलर्स को रिंग के चारों कॉर्नर को छूना पड़ता है। इस दौरान सुपरस्टार्स पूरी कोशिश करते हैं कि उनके प्रतिद्वंदी रिंग कॉर्नर को छू नहीं सके।
इसके साथ ही इस मैच का काउंटआउट और DQ के जरिए अंत नहीं हो सकता है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में स्ट्रैप मैच का आम तरीके से अंत देखने को मिला है। बता दें, ड्रू मैकइंटायर ने Extreme Rules 2022 में स्ट्रैप मैच में कैरियन क्रॉस का सामना किया था। कैरियन ने इस मुकाबले में ड्रू को पिन करते हुए जीत हासिल की थी। अब यह देखना रोचक होगा कि WWE Bash In Berlin में सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर के स्ट्रैप मैच का अंत करने के लिए इन दोनों में से किस तरीके का इस्तेमाल करने वाली है।
WWE दिग्गज सीएम पंक का स्ट्रैप मैच में ड्रू मैकइंटायर से रिकॉर्ड बेहतर हैं
जैसा कि हमने बताया कि ड्रू मैकइंटायर को Extreme Rules में कैरियन क्रॉस के खिलाफ स्ट्रैप मैच में हार मिली थी। वहीं, सीएम पंक का इस स्टिपुलेशन मुकाबले में ड्रू से रिकॉर्ड बेहतर है और उन्हें लड़े एकमात्र स्ट्रैप मैच में जीत मिली थी। बता दें, बेस्ट इन द वर्ल्ड ने Extreme Rules 2009 में स्ट्रैप मैच में उमागा को हराया था। अटकलें लगाई जा रही हैं कि कंपनी इस राइवलरी को आगे बढ़ाने के लिए Bash In Berlin में सीएम पंक को जीत के लिए बुक कर सकती है। अगर ऐसा है तो यह ड्रू मैकइंटायर की स्ट्रैप मैच में लगातार दूसरी हार होगी।