सीएम पंक ने WWE में अपने ड्रीम प्रतिद्वंदी का खुलासा किया

WWE में सीएम पंक का बहुत बड़ा नाम रहा है। कई सालों तक वो WWE में टॉप पर रहे थे। पिछले छह सालों से वो रेसलिंग में नहीं है। WWE रिंग में फैंस उनका इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल हालांंकि WWE बैकस्टेज में उन्होंने कदम रखा है। सीएम पंक ने स्टोन कोल्ड को लेकर बड़ा बयान दिया है।

ये भी पढ़ें: WWE Raw में ऑफ एयर होने के मौजूदा चैंपियन की आंख पर पेन से किया गया खतरनाक हमला

पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक का बड़ा बयान

WWE बैकस्टेज शो में सीएम पंक ने अपने रेसलिंग करियर से जुड़े कई बड़े खुलासे किए। WWE में इस समय जो भी स्टोरीलाइन चल रही है उसके ऊपर भी वो बात करते हैं। ट्विटर पर सीएम पंक ने कहा कि एक ऐसा रेसलर है जिसके खिलाफ उन्हें लड़ने का कभी मौका नहीं मिला।

ट्विटर पर सीएम पंक से पूछा गया था कि अगर उन्हें किसी सुपरस्टार के साथ फाइट करने का मौका मिले जिसके साथ कभी नहीं किया है। तब सीएम पंक ने स्टोन कोल्ड का नाम बताया। यानि की सीएम पंक के ड्रीम प्रतिद्वंदी स्टोन कोल्ड ही रहे हैं। क्योंकि उनके साथ उनका कभी मुकाबला नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें:- WWE ने 150 किलो के फेमस सुपरस्टार को लेकर चौंकाने वाला फैसला लेते हुए फैंस को किया हैरान

सीेएम पंक और स्टोन कोल्ड का ड्रीम मैच हर कोई फैंस देखना चाहता है। ये एक ऐसा मुकाबला है जो किसी बड़े इवेंट में ही हो सकता है। स्टोन कोल्ड का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। वहीं सीएम पंक ने भी अपनी फैन फॉलोविंग को काफी कम समय में बढ़ाया है। सीएम पंक के नाम के चैंट्स फैंस आज भी रिंग में लगाते रहते हैं। वहीं स्टोन कोल्ड अभी भी रिंग में बड़े मौकों पर आते रहते हैं। हालांकि ये मैच होगा या नहीं इसके बारे में अभी कुछ कहना काफी मुश्किल है। लेकिन ये मैच जब भी होगा काफी खास होगा। पहले तो फैंस अभी रिंग में सीएम पंक की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। कई साल हो गए वो WWE रिंग में नजर नहीं आए है। अगर वो WWE रिंग में आते हैं तो फैंस के लिए इससे बड़ा सरप्राइज कुछ नहीं होगा। खैर ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि क्या होगा।

ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?

Quick Links