Cody Rhodes Reaction After The Rock Offer: WWE SmackDown के पिछले हफ्ते के एपिसोड में द रॉक (The Rock) ने एंट्री की। उनके आने से फैंस खुश हुए लेकिन कोडी रोड्स की हालत खराब हो गई। उन्होंने कोडी से कुछ ऐसी बातें कहीं जिससे वो उलझन में पड़ गए हैं। आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन रॉक ने रोड्स से उनकी आत्मा मांगी है। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन अब बेबस नज़र आ रहे हैं। Raw में इस हफ्ते उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। आलम ये रहा कि उनके दोस्त सैथ रॉलिंस ने भी उन्हें धमकी दे दी है।
द रॉक ने कोडी रोड्स से एक-दो चौंकाने वाली बातें कहींं, जिसे सुनने के बाद फैंस भी कंफ्यूज हो गए। द ग्रेट वन ने कहा कि उन्हें कोडी की आत्मा चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो कोडी को उनका चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं। Raw में इस हफ्ते रोड्स ने अपने परिवार को याद किया और कहा,
किसी की आत्मा मांगने का क्या मतलब होता है? मुझे द रॉक द्वारा दिया गया ऑफर समझ आ रहा है। मैं अच्छा व्यक्ति होने के नाते आपसे झूठ नहीं कहूंगा। मैं जो भी फैसला लूंगा उससे सिर्फ मुझे ही फर्क नहीं पड़ेगा। मेरे पास फैमिली है और पिता की लिगेसी है। मैं अपनी फैमिली के लिए वैसा नहीं करना चाहता हूं। द रॉक मुझसे कह रहे हैं कि वो मुझे सब देंगे।
कोडी रोड्स के सैगमेंट में सैथ रॉलिंस ने दखलअंदाजी दी थी। दोनों के बीच काफी बातें हुईं। अंत में रॉलिंस ने उन्हें धमकी देकर कहा वो उनसे Elimination Chamber मैच जीतकर WrestleMania में मैच लड़ेंगे और उनकी चैंपियनशिप हासिल करेंगे। रॉलिंस ने सीएम पंक और रोमन रेंस के ऊपर भी इस दौरान निशाना साधा।
WWE Elimination Chamber 2025 में कोडी रोड्स क्या फैसला लेंगे?
Elimination Chamber का आयोजन 1 मार्च को होने वाला है। द रॉक ने कोडी रोड्स को जो ऑफर दिया है उसका जवाब देने के लिए समय भी तय किया है। उन्होंने कहा कि वो Elimination Chamber में कोडी से बात करेंगे। अब देखना होगा कि मौजूदा चैंपियन रॉक द्वारा कही गई बातों का क्या जवाब देते हैं।