WWE रॉ (Raw) कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स (Corey Graves) ने इस बार बड़ा बयान दिया। ग्रेव्स के अनुसार जल्द ही WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की बादशाहत को रोमन रेंस (Roman Reigns) पीछे छोड़ देंगे। पिछले एक साल से चैंपियन के रूप में रोमन रेंस ने जबरदस्त काम किया। WWE टीवी पर रोमन रेंस का अलग कैरेक्टर नजर आया। After The Bell पॉडकास्ट में कोरी ग्रेव्स ने रोमन रेंस और लैसनर की तुलना की।
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस को लेकर बड़ा बयान
ब्रॉक लैसनर का WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन शानदार रहा था। पार्ट टाइमर के रूप में उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किया। पिछले एक साल से यूनिवर्सल चैंपियनशिप रोमन रेंस के पास है और वो एक्टिव रेसलर के रूप में काम कर रहे हैं। कोरी ग्रेव्स ने बयान देते हुए कहा कि,
मैंने हमेशा लैसनर को WWE और यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में पसंद किया क्योंकि वो इन चीजों का कद बढ़ा देते हैं। लैसनर हर हफ्ते नहीं आते लेकिन फिर भी सही है। ब्रूनो ने भी अपना टाइटल हर हफ्ते डिफेंड नहीं किया था। टीवी पर भी वो हर हफ्ते नजर नहीं आते थे। एक तरह से कहा जाए तो रियल लाइफ का ये वीडियो गेम है। लैसनर अलग तरह के इंसान है। रोमन रेंस अब लैसनर के काफी करीब आ गए। मुझे लगता है कि जल्द ही लैसनर को काफी पीछे रोमन रेंस छोड़ देंगे। एक बात ये भी है कि लैसनर को हम भूल नहीं सकते और उनकी बात हमें करनी ही पड़ेगी।
ये भी पढ़ें: WWE दिग्गज ने कहा 'अलविदा', रोमन रेंस का 3 दुश्मनों से होगा मैच, जॉन सीना को लेकर अहम खुलासा
ब्रॉक लैसनर पिछले एक साल से WWE टीवी पर नजर नहीं आए। ड्रू मैकइंटायर ने उन्हें WWE चैंपियनशिप मैच में पिछले साल हराया था। अब फैंस बेसब्री से लैसनर का इंतजार कर रहे हैं।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!