WWE दिग्गज ने कहा 'अलविदा', रोमन रेंस का 3 दुश्मनों से होगा मैच, जॉन सीना को लेकर अहम खुलासा

WWE
WWE

WWE ने रोमन रेंस के खतरनाक मैच का किया ऐलान, तीन सबसे बड़े दुश्मनों से फैंस के सामने होगा मुकाबला

Ad

यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, जिमी उसो और जे उसो का मुकाबला इस हफ्ते WWE SmackDown में सिक्स मैन टैग टीम मैच में ऐज, रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ होगा। इस जबरदस्त टैग टीम मैच का ऐलान टॉकिंग स्मैक में किया गया। Money in the Bank से पहले होने वाला यह आखिरी शो होगा।

9 महीने के लिए WWE से बाहर होने के बाद दिग्गज हुआ भावुक, ट्वीट कर कहा 'गुडबाय'

पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन बेली चोटिल होने के कारण 9 महीने के लिए बाहर हो गई हैं। इस बीच WWE में Thunderdome ऐरा का अंत भी हुआ और अब अगले हफ्ते से फैंस की वापसी भी होगी। बेली ने Thunderdome को लेकर ट्वीट किया और साथ ही में गुडबाय भी लिखा। बेली ने निश्चित ही Thunderdome में शानदार काम किया और अब फैंस उन्हें काफी मिस करेंगे।

"WWE दिग्गज जॉन सीना ने एक बार मुझे कंपनी से रिलीज होने से बचाया था"

जॉन सीना एक बहुत बड़े सुपरस्टार हैं और उन्होंने WWE में रहते हुए काफी नाम कमाया। इसके अलावा उन्होंने दूसरे सुपरस्टार्स को भी ऊपर आने का मौका दिया है। इस बीच पूर्व WWE सुपरस्टार हीथ स्लेटर ने 16 बार के चैंपियन को लेकर अहम खुलासा किया है। स्लेटर के मुताबिक एक बार सीना ने उन्हें कंपनी से निकलने से बचाया था।

रोमन रेंस और उनके भाइयों की खतरनाक तरीके से पिटाई के बाद WWE को हुआ फायदा, खबर सुनकर खुश होंगे विंस मैकमैहन

WWE SmackDown के पिछले हफ्ते के एपिसोड की व्यूअरशिप सामने आ गई है और निश्चित ही रेटिंग्स में इजाफे के साथ WWE को राहत मिली होगी। SmackDown को कुल मिलाकर 1.881 मिलियन व्यूअर्स मिले, जोकि पिछले हफ्ते से काफी ज्यादा है। SmackDown में कई सुपरस्टार्स के डेब्यू हुए, तो शॉकिंग रिटर्न्स भी देखने को मिले।

WWE Money in the Bank से पहले रोमन रेंस को दुश्मन ने दी खतरनाक धमकी, कहा- चैंपियन बनकर रहूंगा

ऐज यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस WWE के अगले पीपीवी Money in the Bank में चैलेंज करने वाले हैं। इस मैच से पहले अभी तक लगातार रोमन रेंस के ऊपर ऐज भारी ही पड़े हैं और रेंस के पास इसका कोई जवाब नहीं रहा है। SmackDown के बाद हुए टॉकिंग स्मैक में ऐज ने रोमन रेंस को चेतावनी दे दी है।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications