WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) पीपीवी में रोमन रेंस (Roman Reigns) का मुकाबला ऐज (Edge) के साथ होगा और इसका शानदार बिल्डअप हो गया। दोनों के बीच सबसे बड़ा मुकाबला इस पीपीवी में होगा। पीपीवी से पहले ऐज ने खतरनाक धमकी रेंस को दे दी। टॉकिंग स्मैक में इस बार ऐज ने रोमन रेंस को खास संदेश भेजा। ऐज ने रोमन रेंस को बुरी तरह पीटकर हराने की बात कह दी।
यह भी पढ़ें: 380 दिन तक चैंपियन रहने वाले WWE दिग्गज को लगी गंभीर चोट, 9 महीने के लिए एक्शन से हुए बाहर
WWE दिग्गज ऐज ने दिया बड़ा बयान
ब्लू ब्रांड में अभी तक रोमन रेंस के ऊपर ऐज भारी पड़े हैं। द उसोज की धुनाई भी ऐज ने की। ऐज की नजरें अब यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर टिकी है। WrestleMania में ऐज को हार मिली थी लेकिन इस बार उन्होंने कह दिया कि वो जीत हासिल करेंगे।
यह भी पढ़ें:WWE ने बड़े मैच को किया कैंसिल, रोमन रेंस की हुई बुरी तरह पिटाई, फेमस सुपरस्टार 9 महीने के लिए बाहर
रोमन मैं अपने टूर को महान बनाने नहीं आया। मैं खुश होकर जाने के लिए भी नहीं आया। मैं एक दशक के बाद फाइट कर रहा हूं। अपनी गर्दन की वजह से बहुत नुकसान मुझे हुआ। इसकी भरपाई मैं करने यहां आया हूं। बहुत इंजरी का सामना मैंने किया। इतना होने के बाद भी मैं खुश होकर जाने के लिए नहीं आया। मैं सिर्फ चैंपियन बनने यहां आया हूं। MITB में चैंपियन बनकर रहूंगा। इस स्टोरी को मैं खत्म करूंगा। मेरी लंबी स्टोरी रही है। अब ये खत्म होकर रहेगी। मेरी आंखों में देखो सब दिख रहा है। मुझे खुद के ऊपर बहुत भरोसा है।
ऐज और रोमन रेंस के बीच बहुत बड़ा मुकाबला होगा। ऐज भी इसके लिए पूरी तरह तैयार है। रोमन रेंस को इस बार कड़ी चुनौती मिलने वाली है। सबसे बड़ी बात की फैंस के सामने ये मैच होगा।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!