कुछ ही देर बाद शुरू होगा Crown Jewel 2019 और उससे पहले 12 बड़ी बातों पर फटाफट एक नजर

Enter caption

- भारत में क्राउन ज्वेल रात 9:30 बजे से शुरु होगा। 9:30 से किकऑफ शो, तो वहीं 10:30 बजे से मेन शो लाइव आएगा। टीवी के अलावा शो के मैचों को WWE नेटवर्क, जियो टीवी ऐप पर जाकर देखा जा सकता है। WWE अपने सभी इवेंट्स के किकऑफ शो को फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब जैसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाती है।

- क्राउन ज्वेल में इस बार विमेंस का मैच भी होगा, जो आज तक कभी नहीं हुआ।नटालिया और लेसी इवांस का मैच क्राउन ज्वेल में होगा।

-नटालिया और लेसी इवांस का मैच होते ही WWE सऊदी अरब में होने वाले Crown Jewel में रचेगा बड़ा इतिहास।

-टायसन फ्यूरी और केन वैलासकेज का होगा रिंग में डेब्यू। टायसन फ्यूरी का मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन से होगा। केन का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए होगा।

ये भी पढ़ें:Crown Jewel में होने वाले बड़े मैच का रिजल्ट लीक हुआ?

-सऊदी अरब में हो रहे क्राउन ज्वेल में फैंस के लिए एक ऐतिहासिल पल तब होगा, जब उनके देश के रेसलर मंसूर का मुकाबला सिजरो के खिलाफ होगा। फैंस अपने लोकल सुपरस्टार को देखने का वाकई बेसब्री से इतंजार कर रहे होंगे।

-क्राउन ज्वेल पीपीवी में टैग टीम टर्मोइल मैच देखने को मिलेगा जिसमें तीन या चार नहीं बल्कि नौ टीम टीम शामिल हैं। ये टीम द न्यू डे, वाइकिंग रेडर्स, हैवी मशीनरी, द ओसी, डॉल्फ ज़िगलर और रॉबर्ट रूड, लूचा हाउस पार्टी, कर्ट हॉकिंस और जैक रायडर, द रिवाइवल और बी टीम शामिल हैं।

-क्राउन ज्वेल में फैंस को 20 मैन बैटल रॉयल देखने को मिलेगी। इस मुकाबले में 20 सुपरस्टार्स बैटल रॉयल के लिए मुकाबला करते हुए नज़र आएंगे। इस मुकाबले में जीतने वाले सुपरस्टार को यूएस टाइटल के लिए एजे स्टाइल्स के खिलाफ मुकाबला करने का मौका मिलेगा।

-कुछ दिन पहले सऊदी अरब में विंस मैकमैहन के साथ अंडरटेकर नजर आए थे। यहां पर अंडरटेकर आकर सरप्राइज एंट्री मार सकते हैं।

-इस शो के लिए कंपनी ने अब तक नौ मैचों की घोषणा की है।

-पिछले साल कंपनी ने अप्रैल में ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल, नवंबर में क्राउन ज्वेल, जून 2019 में सुपर शोडाउन और अब अक्टूबर महीने के आखिरी दिन क्राउन ज्वेल आयोजित किया जाएगा।

-इस पीपीवी के बाद सर्वाइवर सीरीज होगा। तो यहां पर कई बड़े सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिल सकती है।

- बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर इस पीपीवी में नजर आ सकते हैं। क्योंकि इन दोनों को दुनियाभर में लोग जानते हैं। ऐसे में अंतिम समय में ये दोनोें प्रोमो देने आ सकती हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं