बॉक्सिंग किंग टायसन फ्यूरी और ब्रॉन स्ट्रोमैन के मुकाबले में फैंस को रोमांच की कमी नहीं मिली। एक बॉक्सर होने के नाते टायसन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया जबकि स्ट्रोमैन ने कड़ी टक्कर दी। अपनी एंट्री के वक्त टायसन फ्यूरी सऊदी अरब के 'शेख' बनकर स्टेज पर आए थे जिसको वहां के फैंस ने काफी पसंद किया। ये भी पढ़ें-WWE Crown Jewel रिजल्ट्स LIVE: 31 अक्टूबर, 2019इस मैच के दौरान एक वक्त ब्रॉन स्ट्रोमैन हावी दिख रहे थे , लेकिन टायसन फ्यूरी ने तब ब्रॉन स्ट्रोमैन को नॉक आउट पंच मारा जब वो रिंग में आ रहे थे। फिर क्या था स्ट्रोमैन बाहर पड़े हुए थे और रेफरी ने काउंट शुरु कर दिया था। 10 की गिनती तक स्ट्रोमैन रिंग में नहीं आ पाए और बॉक्सिंग स्टार टायसन फ्यूरी ने अपने WWE के डेब्यू मैच में जीत दर्ज की। हालांकि बाद में स्ट्रोमैन ने फ्यूरी को पावरस्लैम मारा और वहां से चले गए। The #GypsyKing @Tyson_Fury has officially stepped into @BraunStrowman's world. #WWECrownJewel pic.twitter.com/8fY39EhI57— WWE (@WWE) October 31, 2019A WIN'S A WIN.@Tyson_Fury just did his thing and earned a count-out VICTORY over @BraunStrowman at #WWECrownJewel! #TysonVsBraun pic.twitter.com/m170Vs0N9W— WWE (@WWE) October 31, 2019आपको बता दें कि टायसन को बॉक्सिंग जगत में 'द जिप्सी किंग' के नाम से भी जाना जाता है। 30 मुकाबलों में से 20 में नॉकआउट (KO) और 9 रेफरियों के फैसलों से जीते हैं। यानी बॉक्सिंग की दुनिया में कोई भी बॉक्सर अभी तक टायसन को हरा पाने में कामयाब नहीं हुआ है। वैसा ही टायसन ने क्राउन ज्वेल में स्ट्रोमैन ने किया। FOX नेटवर्क पर स्मैकडाउन लाइव के प्रीमियर एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन और टायसन फ्यूरी के बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन और फ्यूरी के बीच जबरदस्त झड़प देखने को मिली थी। जिसको छुड़ाने के लिए WWE सिक्योरिटी गार्ड्स के अलावा लॉकर रूम के बहुत सारे सुपरस्टार्स को बाहर आना पड़ा था। खैर, क्राउन ज्वेल में स्ट्रोमैन को हार का सामना करना पड़ा है लेकिन अब देखना होगा कि ये स्टोरीलाइन कहां तक जाती है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं