ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ का मैच क्राउन ज्वेल में डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप के लिए हुआ था। इस मैच में लैसनर अपने टाइटल का बचाव करने वाले थे। दोनों रेसलर्स के बीच हो रहे मैच को प्रमोट करने के लिए WWE ने काफी मेहनत की थी लेकिन शो में हमें कुछ खास देखने को नहीं मिला।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े नियम जिन्हें सभी सुपरस्टार्स को फॉलो करना पड़ता है
द बीस्ट लैसनर ने हर बार की तरह मुकाबले में कुछ ही देर में जीत दर्ज की और अपने विरोधी को क्लीन तरीके से हराया। वैलासकेज़ और द बीस्ट ने आज से 9 साल पहले UFC में भी एक दूसरे का सामना किया था लेकिन उस समय लैसनर की हार हुई थी। क्राउन ज्वेल में उन्होंने अपने मैच को 2 मिनट के अंदर जीत लिया और अपने टाइटल का बचाव किया।
आइये जानें ऐसे 5 कारणों के बारे में, जिनसे लैसनर ने WWE चैंपियनशिप रिटेन की होगी।
#5 इससे दोनों रेसलर्स के बीच एक मैच तय हो सकेगा
ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ का आमना-सामना अब तक दो बार हुआ है। पहली बार जब इन दोनों की फाइट हुई थी, तब वैलासकेज़ ने जीत दर्ज की जिसका हिसाब लैसनर ने क्राउन ज्वेल में बराबर किया। दोनों रेसलर्स ने अब एक दूसरे के खिलाफ 1-1 जीत दर्ज की है और इस स्टोरीलाइन का इस्तेमाल करते हुए WWE इन दोनों के बीच एक बार फिर से मैच करवा सकती है।
पिछले कुछ सालों की बुकिंग को देखते हुए भी ऐसा खा जा सकता है कि इन दोनों के बीच इस तरह का एक मैच जल्द ही हो सकता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 वैलासकेज़ अभी WWE चैंपियनशिप के लिए तैयार नहीं हैं
वैलासकेज़ को WWE में कदम रखे हुए कुछ समय ही हुआ है। इसके बावजूद उन्होंने अपना पहला मुकाबला लैसनर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ा है। दोनों रेसलर्स का मैच ज्यादा नहीं चला लेकिन जितना भी चला उसमें फैंस को काफी अच्छा महसूस हुआ।
पूर्व UFC चैंपियन ने इस साल ही प्रो रेसलिंग की दुनिया में अपना डेब्यू किया है और इस वजह से ऐसा कहा जा सकता है कि वह अभी इस बड़े टाइटल को अपने नाम करने के लिए तैयार नहीं हुए हैं।
#3 रे मिस्टीरियो बनाम ब्रॉक लैसनर एक शानदार मैच हो सकता है
ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ के बीच दुश्मनी तब शुरू हुई थी, जब उन्होंने रे मिस्टीरियो और उनके बेटे डोमिनिक के ऊपर हमला किया था। इसके बाद मिस्टीरियो, वैलासकेज़ को WWE में अपने दोस्त के तौर पर लेकर आए थे।
क्राउन ज्वेल में भी मिस्टीरियो अपने दोस्त की मदद करने के लिए रिंग में आए थे। उन्होंने आखिर में शानदार प्रोमो कट किया जिससे ये पता लगा कि दोनों रेसलर्स के बीच अभी भी दुश्मनी ख़त्म नहीं हुई है।
अगर मिस्टीरियो रॉयल रंबल को जीतकर रेसलमेनिया 36 में लैसनर को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करते हैं तो इससे एक शानदार स्टोरी बन जाएगी। इस मैच को भी फैंस देखना काफी पसंद करेंगे।
#2 ताकि लॉकर रूम गुस्सा ना हो
WWE ने काफी सालों से रेसलिंग बिजनेस में राज किया है लेकिन अब ऐसा नहीं है। इस कंपनी को टक्कर देने के लिए कई प्रमोशन्स का आगाज हो चुका है। अगर केन वैलासकेज़ अपने पहले ही WWE मैच में वर्ल्ड चैंपियनशिप को अपने नाम कर लेते तो इससे फैंस ज्यादा खुश नहीं होते।
इसके अलावा लॉकर रूम भी WWE से काफी नाराज़ होता क्योंकि कई ऐसे रेसलर्स मौजूद हैं जिन्हें अच्छा काम करने के बावजूद पुश नहीं दिया जाता है। WCW ने जब गोल्डबर्ग को शुरुआत से ही पुश करना शुरू कर दिया था, तब भी बैकस्टेज में रेसलर्स काफी गुस्सा हो गए थे। इससे कंपनी को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा।
अगर ऐसा ही कुछ इस समय WWE में हो जाता है तो उनके रेसलर्स एक बार फिर से गुस्सा हो जाएंगे और ऐसे में कुछ इस कंपनी को छोड़ भी सकते हैं।
#1 केन वैलासकेज़ को रोमन रेंस के जैसा पुश नहीं देना चाहती है WWE
WWE ने जब रोमन रेंस को पुश देना शुरू किया था तो फैंस काफी खुश थे। लेकिन चीज़ें तब बिगड़ गईं जब WWE ने सिर्फ रोमन रेंस को ही पुश देना जारी रखा। द बिग डॉग के सामने जिस भी रेसलर को रखा गया, उन्होंने उसके खिलाफ जीत दर्ज की। इस वजह से फैंस को काफी गुस्सा आ गया था और उन्होंने सालों तक रेंस को बू किया था।
वैलासकेज़ अभी WWE में नए हैं और अगर वह अपने डेब्यू मैच में एक बड़ा टाइटल अपने नाम कर लेते तो इससे फैंस उनके खिलाफ भी हो जाते। वह अभी एक फेस के तौर पर काम कर रहे हैं और इस वजह से विंस मैकमैहन नहीं चाहेंगे कि उन्हें भी एक हील की तरह नफरत मिले।