#5 ब्रॉक लैसनर का यूनिवर्सल चैंपियन बनना
ब्रॉक लैसनर को किसी भी हाल में यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बनने चाहिए। लैसनर की वापसी Crown Jewel में फैंस को आकर्षित करने के लिए हुई थी और उन फैंस का ध्यान खींचने के लिए हुई थी जो पिछले कुछ समय से WWE को फॉलो नहीं कर रहे हैं।
लैसनर एक बड़े स्टार हैं और रेंस की दुर्भाग्यपूर्ण विदाई बाद लैसनर की मौजूदगी WWE को शो के मेन इवेंट में कुछ हद तक राहत देगी। लेकिन लैसनर को यूनिवर्सल टाइटल दे देने का मतलब होगा कि WWE कुछ कदम पीछे चला गया है। बल्कि WWE लैसनर की मौजूदगी का इस्तेमाल ब्रॉन स्ट्रोमैन को आगे ले जाने के लिए कर सकती है।
लैसनर वैसे भी भविष्य में रॉ एवं अन्य PPV के लिए मौजूद नहीं रहेंगे, ऐसे में लैसनर को टाइटल दे देना टाइटल की गरिमा गिराने जैसा होगा। ऐसे में ब्रॉन स्ट्रोमैन का यूनिवर्सल टाइटल जीतना WWE के लिए सही विकल्प होगा।
लेखक: निशांत जयराम, अनुवादक: उदित अरोड़ा