कुछ देर में WWE क्राउन ज्वेल शुरु होने वाला है। सभी मुकाबलों की तैयारियां पूरी हो चुकी है। किक ऑफ से लेकर मेन इवेंट का मंच तैयार है और सुपरस्टार्स अपने मुकाबलों पर नजरें गड़ाए बैठे हैं। भारतीय फैंस इस शो को टेन नेटवर्क पर रात 9:30 बजे से लाइव देख सकते हैं। वहीं सुपरस्टार्स भी इस इवेंट को लेकर जोश में है और ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। क्राउन ज्वेल में 8 सुपरस्टार्स का वर्ल्ड कप होगा, WWE चैंपियनशिप दांव पर होगी जबकि ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इसके अलावा DX (ट्रिपल एच- शॉन माइकल्स ) और ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन (अंडरटेकर -केन ) के खिलाफ होना है। चलिए नजर डालते हैं कि WWE सुपरस्टार्स इस इवेंट को लेकर ट्विटर पर क्या बोल रहे हैं। Only this time it’ll be red. #MonsterAmongHistoryBooks #WWECrownJewel pic.twitter.com/T5GR7RuJNN— Braun Strowman (@BraunStrowman) October 31, 2018(इस बार लाल बेल्ट पर कब्जा होगा)Tonight at #WWECrownJewel, I plan on winning and collecting just like I always do. @WWERollins it starts with you. There’s a first time for everything, and this is gonna be your first time seeing the #LashleyExperience. Sit back, relax and enjoy the show! 💪🏾— Bobby Lashley (@fightbobby) November 2, 2018(रॉलिंस के साथ मेरा क्राउज ज्वेल में मैच होगा। रॉलिंस को पहली बार लैश्ले के बारे में पता चलेगा )I’ve been so Blessed & fortunate to travel the world, meet fans, win championships. Tonight isn’t about being the G.O.A.T ... it’s about being the BEST in the World. #WWECrownJewel #Booyaka619 pic.twitter.com/kQEhaY9Jbx— ♛Rey Mysterio❔ (@reymysterio) November 2, 2018(मैं काफी सौभाग्यशाली और भाग्यशाली हूं कि मुझे वर्ल्ड ट्रेवल करने का मौका मिला, फैंस से मिला और चैंपियनशिप जीती, क्राउन ज्वेल में नजरें बेस्ट बनने पर है)Tonight me and @ShinsukeN fight on the #kickoff #WWECrownJewel— Rusev (@RusevBUL) November 2, 2018(किक ऑफ में शिंस्के नाकामुरा और मेरा मैच होगा)Tonight at #WWECrownJewel.. the Miz must be deleted so I can move on and become The Best in the World!— #BrotherNero DELETED (@JEFFHARDYBRAND) November 2, 2018(क्राउन ज्वेल में मिज डीलीट होना ही चाहिए, जिसके बाद मैं आगे जाउंगा और बेस्ट इन द वर्ल्ड बन बनूंगा )Tonight I defend my title against @RusevBUL. Don’t worry #NakAmericans your hero won’t let you down. #WWECrownJewel pic.twitter.com/wOc5DhP87Q— Shinsuke Nakamura (@ShinsukeN) November 2, 2018(आज रात मैं अपना टाइटल रुसेव के खिलाफ डिफेंड करने वाला हूं। मैरे #NakAmericans फैंस को चिंता करने की जरुरत नहीं है क्राउन ज्वेल में उनका हीरो उन्हें निराश नहीं करेगा। )Titles, accolades, and honors all describe one type of athlete: the best. That’s exactly what I am and exactly what I’ll be called after #WWECrownJewel.— Randy Orton (@RandyOrton) November 2, 2018(टाइटल्स,तारीफ और गर्व एक एथेलीट को बेस्ट बनाता है, क्राउन ज्वेल के बाद मैं बेस्ट होने वाला हूं ) Traveled all this way from home to find out who the man is... Been called many things in my time @WWE. Tonight it’s Best in the World. #WWECrownJewel— Seth Rollins (@WWERollins) November 2, 2018(अमेरिका से लंबा सफर तय कर सऊदी अरब आया हूं ताकि पता चल सके सबसे दमदार कौन है। मुझे अपने करियर में काफी नामों से पुकारा गया है...अब समय 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' कहलाने का है)