ब्रॉक लैसनर(Brock Lesnar) का WWE में बहुत बड़ा नाम है। कुछ सालों से लगातार बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) हमेशा ब्रॉक लैसनर से लड़ने की इच्छा जता रहे हैं। उऩ्होंने ये भी कहा कि WWE में वापसी उन्होंने ब्रॉक लैसनर से लड़े के लिए की है। इस ड्रीम मैच का इंतजार सभी कर रहे हैं। एक बार फिर बॉबी लैश्ले ने ब्रॉक लैसनर के ऊपर तीखा प्रहार किया है।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस से लड़ चुके 129 किलो के सुपरस्टार ने बताया कि वो WWE में फ्यूचर में क्या बनना चाहते हैंब्रॉक लैसनर को लेकर बॉबी लैश्ले ने कही बड़ी बातट्विटर पर एक फैन ने बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के मैच को लेकर टिप्पणी की थी। फैन ने कहा कि जब ब्रॉक लैसनर की WWE टीवी पर वापसी हो तो उनका मैच बॉबी लैश्ले से जरूर होना चाहिए। लैश्ले ने ट्विटर पर ये बात कह दी कि वो ब्रॉक लैसनर से लड़ने के लिए कहीं भी और कभी भी तैयार है।ये भी पढ़े: WWE इतिहास में हुए 6 विशालकाय रेसलर्स जो फैंस के मन में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे Once I’m done taking out this Brock wannabe, as I’ve said for YEARS, I’ll take Lesnar whenever, wherever. https://t.co/lfEp2niOvT— Bobby Lashley (@fightbobby) January 15, 2021मौजूदा यूएस चैंपियन ने हमेशा ये बात कही है कि वो ब्रॉक लैसनर से मैच लड़ने के लिए तैयार है। लेकिन लैसनर की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं आता है। बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के मैच के बारे में पिछले कुछ समय से बात की जा रही है। इस ड्रीम मैच का इंतजार सभी पहले से कर रहे हैं।पहली बार बॉबी लैश्ले ने ब्रॉक लैसनर के ऊपर कमेंट नहीं किया है इससे पहले भी आरोप कई बार उन्होंने लगाए है। कई बार उन्होंने ये भी कहा कि लैसनर उनसे लड़ने से भागते हैं। वैसे देखा जाए तो इस मैच की मांग फैंस भी पहले से करते आ रहे हैं। साल 2018 में WWE में बॉबी लैश्ले ने वापसी की थी। तब से इस मैच के बारे में लगातार बातें हो रही है।पिछले साल WrestleMania से WWE टीवी पर ब्रॉक लैसनर नजर नहीं आए है। उनका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो गया है।Royal Rumble अब नजदीक आ गया है। शायद लैसनर इस पीपीवी में वापसी कर सकते हैं। फिलहाल ब्रॉक लैसनर की वापसी कब होगी इसके बारे में कुछ नहीं पता है। फैंस की जब WWE में वापसी होगी तब ही लैसनर वापस नजर आएंगे। उसके बाद इस मैच की आशा फैंस जता सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।