"मुझे कोई नहीं हरा सकता" - WWE में नए साल पर होने वाले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच से पहले दिग्गज ने भरी हुंकार

seth rollins drew mcintyre raw day 1
WWE में बड़े चैंपियनशिप मैच से पहले सैथ रॉलिंस का बड़ा दावा

WWE: WWE Raw Day1 स्पेशल एपिसोड में मौजूदा हैवीवेट वर्ल्ड चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना है। अब इस चैंपियनशिप मैच से पूर्व रॉलिंस ने बड़ा बयान दिया है।

हाल ही में हुए एक शो में सैथ रॉलिंस ने खुद को ड्रू मैकइंटायर की जगह रखते हुए बात की। मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने दावा किया कि वो इस समय एक अलग लेवल पर हैं और उन्हें कोई भी रेसलर हरा नहीं सकता।

उन्होंने कहा:

"ड्रू मैकइंटायर जो कह रहे हैं, उनमें से अधिकांश बातें सच हैं। मैं जानता हूं कि वो अभी किस स्थिति में हैं और किस तरह से काम कर रहे हैं। यहां असली समस्या ये है कि उन्हें मुझे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हराना होगा। मैं फिलहाल एक अलग लेवल पर काम कर रहा हूं, इसलिए मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि ड्रू मैकइंटायर Day1 में क्या करने वाले हैं, लेकिन मेरा मानना है कि वो मुझे नहीं हरा पाएंगे। मैं फिलहाल ऐसे लेवल पर हूं, जहां किसी के लिए मुझे हराना बहुत मुश्किल है। मैं उम्मीद करता हूं कि मैकइंटायर मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पुश करेंगे और मैं भी ऐसा ही करूंगा।"

WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Seth Rollins को पहले भी चैलेंज कर चुके हैं Drew Mcintyre

सैथ रॉलिंस का वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रन पिछले 200 दिनों से भी ज्यादा समय से चला आ रहा है। Day1 Raw स्पेशल एपिसोड ऐसा पहला इवेंट नहीं होगा जहां रॉलिंस को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा। इससे पहले उनकी भिड़ंत WWE Crown Jewel 2023 में भी हो चुकी है।

Crown Jewel 2023 में उनका मैच 18 मिनट से भी ज्यादा देर तक चला था, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे का बुरा हाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इस मैच का अंत तब हुआ जब रॉलिंस ने पेडिग्री और उसके बाद कर्ब स्टॉम्प लगाकर मैकइंटायर को पिन किया था

youtube-cover

इस मैच के बाद डेमियन प्रीस्ट ने Money in the Bank ब्रीफकेस को कैश-इन करने का प्रयास किया था, लेकिन सैमी ज़ेन ने बाहर आकर प्रीस्ट पर हमला किया और ब्रीफकेस लेकर भाग गए थे। खैर अब देखना दिलचस्प होगा कि द स्कॉटिश वॉरियर कुछ खास कमाल दिखा कर नए चैंपियन बन पाते हैं या नहीं

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now