WWE में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने शेयर किया खास संदेश, सोशल मीडिया पर किया जबरदस्त पोस्ट

seth rollins message after crown jewel win
मौजूदा WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने दिया खास संदेश

WWE: WWE Crown Jewel 2023 का आयोजन सऊदी अरब में हुआ जहां सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के खिलाफ अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। मैकइंटायर ने बहुत संघर्ष किया, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाए। अब बड़ी जीत दर्ज करने के बाद रॉलिंस ने इंस्टाग्राम पर खास पोस्ट शेयर किया है।

मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने इंस्टाग्राम पर Crown Jewel में अपने ड्रू मैकइंटायर के साथ मैच की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा:

"Desert Nights"

आपको याद दिला दें कि इस मैच के बाद डेमियन प्रीस्ट Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन करने के लिए आए थे, लेकिन तभी सैमी जेन ने पीछे से आकर उनपर अटैक कर दिया और ब्रीफकेस लेकर वहां से भाग गए थे। दूसरी ओर बैकस्टेज रिया रिप्ली को ड्रू मैकइंटायर के साथ देखा गया, लेकिन मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बिना कुछ कहे वहां से चली गई थीं। ये सभी बातें दर्शा रही हैं कि द जजमेंट डे अगले कुछ हफ्तों में बहुत बड़े आकर्षण का केंद्र बनने वाला है।

Seth Rollins के कैरेक्टर से नाखुश हैं पूर्व WWE राइटर Vince Russo

WWE में राइटर रह चुके विंस रूसो ने हाल ही में सैथ रॉलिंस की आलोचना की थी। Legion of Raw पॉडकास्ट पर उन्होंने रॉलिंस पर तंज कसते हुए कहा था कि वो अपने किरदार को ठीक तरीके से सेल नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा:

"मेरा मतलब ये है कि आप जोएकिन फीनिक्स की फिल्म, द जोकर को देख सकते हैं जहां उनके बिना मेकअप और मेकअप वाले लुक के बावजूद उनका किरदार स्थिर बना हुआ था। उनके किरदार में स्थिरता थी। वहीं जब रेसलिंग की बात करें तो सैथ रॉलिंस नाचते, गाते और अजीब तरीके के कपड़े पहन कर एंट्री ले रहे होते हैं। ये सब मुझे फेक लगता है। मुझे समझ नहीं आता कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं?"

youtube-cover

इस बात में कोई संदेह नहीं कि सैथ रॉलिंस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में सबकी उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि Survivor Series 2023 के बिल्ड-अप में किसे उनका चैलेंजर बनाने की कोशिश की जाती है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now