WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड बहुत ही शानदार होने वाला है। इस एपिसोड के लिए WWE ने पहले से कई बड़े मैचों का ऐलान कर दिया। क्रिसमस के मौके पर WWE अपने फैंस को अच्छा एपिसोड देना चाहता है।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो TLC 2020 के बाद ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैंWWE SmackDown में होगा बड़ा मैचWWE SmackDown का इस एपिसोड काफी खास होगा। डेनियल ब्रायन का मैच भी यहां तय कर दिया गया है। जे उसो के साथ डेनियल ब्रायन का मैच होगा। डेनियल ब्रायन और जे उसो की राइवलरी भी कुछ महीनों से चल रही है। एक बार इनके बीच पहले भी मैच हुआ था। काफी अच्छा मैच इनके बीच देखने को मिला था।.@WWEDanielBryan goes one-on-one with Jey @WWEUsos tomorrow night on a special Christmas edition of #SmackDown at 8/7 C on @FOXTV.https://t.co/Lq8XgcDRFQ pic.twitter.com/7DSp6EHbBT— WWE (@WWE) December 24, 2020रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच भी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में स्टील केज मैच होने वाला है। इस मैच में जे उसो भी दखलअंदाजी करेंगे। अब ब्लू ब्रांड में रोमांच इन दोनों मैचों में बढ़ गया है। अगर केविन ओवेंस के मैच में जे उसो दखल देंगे तो फिर जे उसो के मैच में भी केविन ओवेंस नजर आ सकते हैं। अब ये राइवलरी कुछ खास हो गई है। ये साल खत्म होने वाला है और अगले साल की शुरूआत में रॉयल रंबल होगा। कई रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि रॉयल रंबल में रोमन रेंस का मुकाबला डेनियल ब्रायन के साथ होने वाला है। लेकिन ब्लू ब्रांड से अब कुछ नया निकल सकता है। डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस की फ्यूड यहां से शुरू हो सकती है। और इस फ्यूड में केविन ओवेंस और जे उसो भी नजर आ सकते हैं।ये भी पढ़ें: 2021 में होने वाले RAW के पहले एपिसोड में हिस्सा लेंगे 20 से ज्यादा WWE दिग्गज, कई सुपरस्टारर्स के नामों का हुआ खुलासाखैर ब्लू ब्रांड के ऊपर सभी की नजरें है। कुछ बड़े मैच यहां होने वाले हैं। क्रिसमस के मौके पर एक शानदार एपिसोड फैंस को देखने को मिलने वाला है। कंपनी साल के अंत में कुछ अच्छे मैच फैंस को देने के लिए तैयार है। रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच होने वाले मैच पर भी सभी की नजरें इस बार रहने वाली है। कुछ नई स्टोरीलाइन यहां से आगे के लिए निकल कर आ सकती हैं।ये भी पढ़ें : "मैं और रोमन रेंस अभी भी Royal Rumble 2017 में हुए उस मैच की बात करते हैं"