WWE स्मैकडाउन(SmackDown) में रोमन रेंस(Roman Reigns) और डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) के बीच इस हफ्ते यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है। अगर इस मैच में डेनियल ब्रायन की हार होती है तो फिर वो ब्लू ब्रांड से चले जाएंगे। My Mom's Basement with Robbie Fox को हाल ही में डेनियल ब्रायन ने अपना इंटरव्यू दिया और यहां उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। रोमन रेंस के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी डेनियल ब्रायन ने बड़ा खुलासा किया।ये भी पढ़ें:WWE इतिहास के सबसे भारी रेसलर ने वापसी के लिए 36 किलो वजन कम किया, कहा- अंतिम मैच के लिए पूरी तरह तैयारWWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन ने रोमन रेंस को लेकर कही बड़ी बातWWE में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन ने साथ में बहुत काम किया और इन दोनों सुपरस्टार्स का इतिहास बहुत ही शानदार रहा है। ब्रायन ने इस इंटरव्यू में all of them शब्द का प्रयोग किया और इसका मतलब साफ है कि ब्लू ब्रांड में इस बार उनका अंतिम मैच होगा। डेनियल ब्रायन ने कहा,ये भी पढ़ें:मैं भारत के लोगों से बहुत प्यार करता हूं और अगर हम पूरे WWE रोस्टर के साथ वहां जाएंगे तो सभी का दिमाग हिल जाएगा"रोमन रेंस बहुत ही शानदार परफॉर्मर हैं और उनकी केमिस्ट्री कई लोगों के साथ अच्छी रही हैं। मेरी भी केमिस्ट्री कई लोगों के साथ अच्छी रही है लेकिन यहां एक मजेदार चीज ये है कि हम दोनों का इतिहास साथ में अच्छा रहा है। मेरे हिसाब से ये एक ऐसा पार्ट है जिससे ये मैच काफी शादनार होगा। ये एक सिंगल मैच होगा और काफी खास होगा। फास्टलेन 2015 में और इस साल फास्टलेन में ही हमारा मैच हुआ। एक छोटा मैच एलिमिनेशन चैंबर में भी मैच देखने को मिला था। इस बार होने वाला ये मैच मेरे हिसाब से सभी के लिए है।Here it is: my interview with @WWEDanielBryan!https://t.co/vdTkVw1XZo pic.twitter.com/M9neSYc2oJ— Robbie Fox (@RobbieBarstool) April 29, 2021यह भी पढ़ें: WWE को मिला दूसरा रोमन रेंस, 43 साल के दिग्गज का चौंकाने वाला खुलासाब्लू ब्रांड में इस बार रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच होने वाला मैच काफी मजेदार होने वाला है। अभी तक किसी को इस मैच के प्लान के बारे में कुछ पता नहीं है। अब उम्मीद ये जताई जा रही है कि इस मैच में कुछ भी हो सकता है। वैसे डेनियल ब्रायन ने इस बात के संकेत दे दिए है कि ये उनका अंतिम मैच होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।