WWE में रिडल(Riddle) बहुत ही टैलेंटेड सुपरस्टार हैं और अभी तक अपने परफॉर्मेंस से उन्होंने सभी को प्रभावित किया है। रिडल को ट्रेवल करना और नए अनुभव प्राप्त करना अच्छा लगता है। हाल ही में एक इंटरव्यू में रिडल ने एक खास देश का नाम बताया जहां वो जाने के लिए काफी उत्साहित हैं।WWE Now India को दिए गए इंटरव्यू में रिडल ने कहा कि वो भारत में घूमना पसंद करते हैं। सबसे बड़ी बात उन्होंने कही कि अगर WWE रोस्टर के साथ वो वहां जाएंगे तो काफी मजा आएगा।ये भी पढ़ें:53 साल के WWE दिग्गज ने भारतीय फैंस को प्यार और स्नेह के साथ दिया बड़ा संदेश, कहा- जल्द होगी मुलाकातWWE सुपरस्टार रिडल ने भारतीय फैंस के लिए कही बड़ी बातरिडल इस समय WWE Raw में परफॉर्म कर रहे हैं और रैंडी ऑर्टन के साथ उनकी टैग टीम बन चुकी हैं। रिडल ने कहा कि भारत में परफॉर्म करना उनके लिए काफी खास होगा। रिडल ने अपने इंटरव्यू में कहा,ये भी पढ़ें:WWE में छाई गम की लहर, फेमस सुपरस्टार ने की शादी, रोमन रेंस के पुराने दुश्मन की वापसी का ऐलानकब भारत में WWE आ रहा है? मेरे हिसाब से ये काफी खास सवाल है। मेरे लिए ये बहुत खास है और सोचिए अगर पूरा WWE रोस्टर भारत जाए तो क्या होगा। भारत में मौजूदा मिलियन फैंस का दिमाग इस चीज से हिल जाएगा। भारत का कल्चर और अन्य चीजें देखऩे के लिए मैं बेताब हूं। मैंने भारत में कई शानदार चीजें देखी है और कई अच्छे लोगों से भी मैं वहां मिला हूं। मैं वहां के लोगों से प्यार करता हूं। मेरे हिसाब से भारत सबसे अच्छा देश हैं और वहां रूकना बेहतर रहेगा। मैं उम्मीद करता हूं कि जब चीजें थोड़ा सही हो जाएंगी तो हम भारत आएंगे क्योंकि मैं वहां शो को रन करना चाहता हूं।ये भी पढ़ें:WWE में लगातार 49 जीत हासिल कर रिकॉर्ड कायम करने वाले फेमस सुपरस्टार ने रचाई शादी, फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज#WWENowIndia's @Ga3lyn gets into a candid chat with @SuperKingofBros as they discuss his feud with Indus Sher, his love for Indian cuisine, the possibility of visiting #India, and more! 👉 https://t.co/MkTFfz0xW3 pic.twitter.com/snM0aCDYM5— WWE India (@WWEIndia) April 28, 2021रिडल अभी WWE सुपरस्टार्स की टॉप लिस्ट में शामिल हो गए है और अगर वो भारत में आएंगे तो मजा आ जाएगा। रिडल ने अब रैंडी ऑर्टन के साथ टैग टीम बना ली है और अगर वो इस लिहाज से भारत आएंगे तो फिर फैंस को बहुत मजा आने वाला है। रिडल ने NXT में भी बहुत अच्छा परफॉर्म किया था और अब मेन रोस्टर में भी वो कमाल कर रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।