WWE में छाई गम की लहर, फेमस सुपरस्टार ने की शादी, रोमन रेंस के पुराने दुश्मन की वापसी का ऐलान 

WWE
WWE

WWE में लगातार 49 जीत हासिल कर रिकॉर्ड कायम करने वाले फेमस सुपरस्टार ने रचाई शादी, फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज

Ad

सऊदी अरब से WWE में आने वाले पहले सुपरस्टार मंसूर ने अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है। मंसूर ने शादी कर ली है और उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके दी है। आपको बता दें कि मंसूर ने WWE में लगातार अपने 49 मैच भी जीते हैं।

WrestleMania 37 में ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने के बाद एजे स्टाइल्स का WWE में नजर नहीं आने का कारण सामने आया

एजे स्टाइल्स ने WrestleMania 37 में ओमोस के साथ टीम बनाते हुए Raw टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था। हालांकि इसके बाद से ही एजे स्टाइल्स और ओमोस को WWE में नहीं देखा गया है, लेकिन उनके नजर नहीं आने का कारण सामने आ गया है। रिपोर्ट के मुताबिक ओमोस अभी भी ट्रेनिंग कर रहे हैं, जिसके कारण उन्हें टीवी से दूर रखा जा रहा है।

रोमन रेंस को हराने वाले दिग्गज ने WWE में अपनी वापसी का किया ऐलान, अगले हफ्ते रिंग में मचाएंगे बवाल

WrestleMania वीकेंड में हुए NXT टेकओवर में फिन बैलर अपनी चैंपियनशिप को कैरियन क्रॉस के खिलाफ हार गए थे। इसके बाद से ही फिन बैलर को NXT में नहीं देखा गया है, लेकिन अब उनकी वापसी का ऐलान हो गया है। इस हफ्ते NXT के एपिसोड में इस बात का ऐलान किया कि अगले हफ्ते फिन बैलर नजर आएंगे।

53 साल के WWE दिग्गज ने भारतीय फैंस को प्यार और स्नेह के साथ दिया बड़ा संदेश, कहा- जल्द होगी मुलाकात

WWE हॉल ऑफ फेमर जैफ जैरेट ने भारतीय फैंस को लेकर बहुत ही खास संदेश दिया है। जैफ जैरेट ने हाल ही में स्पोर्ट्सकीड़ा रेसलिंग को खास इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने खास फैंस को संबोधित किया।

विंस मैकमैहन की कंपनी को फिर लगा बड़ा झटका, दिग्गजों की खराब बुकिंग के बाद WWE में छाई मायूसी

इस हफ्ते Raw का एपिसोड काफी ज्यादा खास रहा था और WWE चैंपियनशिप मैच में बड़ा बदलाव देखने को मिला। इसके बावजूद WWE की रेटिंग्स में फिर से गिरावट देखने को मिली है। Raw की व्यूअरशिप 1.774 मिलियन व्यूअर्स रही, जबकि पिछले हफ्ते 1.907 मिलियन व्यूअरशिप रही थी। WWE को फिर से रेटिंग्स के मामले में मायूसी ही हुई है।

WWE NXT रिजल्ट्स: मेन इवेंट में हुआ खतरनाक मैच, टॉप चैंपियंस पर हुआ हमला

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications