WWE में मार्क हेनरी(Mark Henry) वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और उन्हें हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया है। WWE टेलीविजन पर वो अभी भी नजर आते हैं लेकिन रिंग से उन्होंने रिटायरमेंट पहले ले लिया था। पहले रिपोर्ट में कहा गया था कि मार्क हेनरी फिर से रिंग में वापसी अपने अंतिम मैच के लिए करना चाहते हैं। मार्क हेनरी हमेशा से कहते आए है कि उन्हें अंतिम मैच नहीं मिला और ना ही फैंस को धन्यवाद देने का मौका मिला। ये भी पढ़ें:WWE में छाई गम की लहर, फेमस सुपरस्टार ने की शादी, रोमन रेंस के पुराने दुश्मन की वापसी का ऐलानWWE दिग्गज मार्क हेनरी ने अपनी वापसी को लेकर दिया बड़ा बयानमार्क हेनरी ने WWE में हमेशा कमाल का काम किया और उनका नाम काफी बड़ा है। बुकर टी के पॉडकास्ट में मार्क हेनरी ने कहा कि वो वापसी के लिए काफी कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात उन्होंने कही कि 80 पाउंड उन्होंने वजन कम कर लिया है और वो काफी अच्छे शेप में आ गए है। ये भी पढ़ें:53 साल के WWE दिग्गज ने भारतीय फैंस को प्यार और स्नेह के साथ दिया बड़ा संदेश, कहा- जल्द होगी मुलाकातमैं आपको इस समय ये बड़ी बात बताना चाहता हूं। सुनो मैं वापसी के लिए अच्छे शेप में आ गया हूं। मैंने अपना 80 पाउंड कम कर लिया है और मैं अपने अंतिम मैच के लिए तैयार हूं। सच बताऊं तो एक अच्छे शेप मैंने अब पा लिया है। अब मुझे एक अच्छे प्रतिद्वंदी की जरूरत है जो मुझे हरा सके।पिछले महीने मार्क हेनरी ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वो अच्छे शेप में नजर आ रहे हैंं। Got my 1st shot. ⁦@BustedOpenRadio⁩ ⁦@WWE⁩ ⁦@AEW⁩ pic.twitter.com/xmLHJLysUM— TheMarkHenry (@TheMarkHenry) March 9, 2021ये भी पढ़ें:WWE में लगातार 49 जीत हासिल कर रिकॉर्ड कायम करने वाले फेमस सुपरस्टार ने रचाई शादी, फैंस को दिया बड़ा सरप्राइजमार्क हेनरी रेसलिंग बिजनेस में काफी पुराने समय से हैं और मौजूदा दौर का हर सुपरस्टार उनके साथ रिंग शेयर करना चाहता हैं। WWE में इस समय कई हैवीवेट सुपरस्टार हैं जिन्हें मार्क हेनरी के साथ फाइट करके फायदा मिल सकता है। View this post on Instagram A post shared by Mark Henry (@themarkhenry)कीथ ली इस समय उभरते हुए सुपरस्टार हैं और उन्हें WWE ने पुश भी दिया है। अगर मार्क हेनरी और कीथ ली का मुकाबला होता है तो फिर ली को बहुत फायदा होगा। फिलहाल सभी की नजरें इस बात पर टिकी है कि मार्क हेनरी कब रिंग में अपने अंतिम मैच के लिए वापसी करेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।