WWE Raw का भविष्य तय करने में CM Punk निभा सकते हैं अहम रोल, दिग्गज ने रिपोर्ट में दी बड़ी जानकारी 

WWE Raw को सीएम पंक के रूप में बड़ा स्टार मिल चुका है
WWE Raw को सीएम पंक के रूप में बड़ा स्टार मिल चुका है

CM Punk: WWE रॉ (Raw) का भविष्य तय करने में सीएम पंक (CM Punk) अहम रोल निभा सकते हैं। पंक ने साल 2021 में AEW में डेब्यू करते हुए 7 सालों बाद रेसलिंग की दुनिया में वापसी की थी। हालांकि, इस रेसलिंग कंपनी में उनका समय अच्छा नहीं बीता और वो बैकस्टेज विवादों में फंसते हुए दिखाई दिए। इसके बाद AEW के मालिक टोनी खान (Tony Khan) ने बड़ा कदम उठाते हुए 2 सिंतबर को हुए Collision के एपिसोड से पहले बेस्ट इन द वर्ल्ड को रिलीज करके सभी को चौंका दिया।

AEW द्वारा रिलीज किए जाने के बाद सीएम पंक ने Survivor Series 2023 के जरिए WWE में वापसी की और उन्होंने हाल ही में Raw के साथ एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। डेव मैल्टज़र की माने तो पंक रेड ब्रांड का फ्यूचर तय करने में अहम योगदान दे सकते हैं। मैल्टज़र ने खुलासा किया कि बेस्ट इन द वर्ल्ड की वापसी के बाद से ही मीडिया राइट्स को लेकर होने वाली बातचीत में बड़ा बदलाव आया है।

डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में बताया-

"चीज़ों में बेहतरीन तरीके से बदलाव आ रहा है। कुछ हफ्ते पहले Raw से जुड़ी बातचीत में शानदार बदलाव आया है। पंक मौजूदा समय में सेलिंग प्वाइंट का अहम हिस्सा बन चुके हैं।"

Braun Strowman ने WWE में CM Punk की वापसी पर दी प्रतिक्रिया

youtube-cover

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हाल ही में सीएम पंक की वापसी को लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा कि पंक काफी अच्छा कर रहे हैं। Sportskeeda Wrestling के रिजू दासगुप्ता ने हाल ही में एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में स्ट्रोमैन से वॉइस ऑफ द वॉइसलेस के WWE में वापसी के बारे में पूछा। ब्रॉन ने कहा कि दिग्गज की वजह से फैंस के बीच प्रोडक्ट देखने और शोज की टिकट्स खरीदने को लेकर दिलचस्पी बढ़ रही है।

मॉन्स्टर ऑफ मॉन्स्टर्स ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा-

"वो अपना काम कर रहे हैं। हमारा मुख्य काम दर्शकों को शो देखने और एरीना में आने के लिए आकर्षित करना होता है और ऐसा लग रहा है कि वो यह काम बखूबी कर रहे हैं। मुझे कई लोगों से पंक को लेकर तरह-तरह की बातें सुनने को मिली है। मैं जब उनसे मिलूंगा तो इस बारे में पता लगा लूंगा और वो दूसरों की तरह मेरा सामना करने के लिए लाइन लगा सकते हैं।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now