जिस पल इंतजार फैंस और सैथ रॉलिंस लगभग 20 दिनों से कर रहे थे वो पल इस हफ्ते रॉ में आ गया। सैथ रॉलिंस, सर्वाइवर सीरीज के मैच के प्रोमो के लिए रिंग में आए लेकिन डीन एम्ब्रोज ने बड़ी स्क्रीन पर आकर रॉलिंस के सभी सवालों का जवाब दिया जबकि शील्ड पर निशाना साधते हुए अहम चीज़ भी जला दी।जिस वक्त रोमन रेंस ल्यूकीमिया बीमारी के कारण WWE से बाहर हुए थे , उसी रात डीन एम्ब्रोज ने सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर पहले रॉ टैग टीम टाइटल्स को जीता , फिर डीन ने हील टर्न करते हुए सैथ रॉलिंस पर अटैक कर दिया। सैथ रॉलिंस इस हादसे के बाद से एम्ब्रोज से अटैक की वजह जानना चाहते थे लेकिन डीन ने कोई जवाब नहीं दिया।इस हफ्ते रॉ में जब सैथ रॉलिंस रिंग में थे तब बड़ी स्क्रीन पर एम्ब्रोज आए और पहले कहा कि वो किसी बात का जवाब देना नहीं चाहते लेकिन कुछ देर बात उन्होंने बताया कि शील्ड के कारण उन्होंने ऐसा किया। डीन एंम्ब्रोज ने कहा कि उन्हें लगता था कि शील्ड के साथ वो ताकतवर हैं लेकिन शील्ड ने उन्हें हमेशा कमजोर किया है, वो हमेशा से बाकी मेंबर के पीछे रहते थे। यहीं वजह है कि उन्होंने इस बार शील्ड को तोड़ दिया। इसके अलावा डीन एम्ब्रोज ने शील्ड की वेस्ट को भी जला दिया। जिसको देखकर सैथ को काफी गुस्सा आया और वो बैकस्टेज चले गए। आपको बता दें कि वेस्ट ही शील्ड की एक खास पहचान थी जिसको डीन ने अब बर्बाद कर दिया है.@TheDeanAmbrose BURNS his Shield Vest as he explains why he turned his back on his former team on #Raw... pic.twitter.com/E5pNwxf0e8— WWE (@WWE) November 13, 2018"I used to think #TheShield was stronger together...but the truth is, The Shield made me WEAK." - @TheDeanAmbrose #RAW pic.twitter.com/uGWNtXFQ6r— WWE Universe (@WWEUniverse) November 13, 2018सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज की दुश्मनी को काफी पंसद किया जा रहा है, सैथ रॉलिंस और एम्ब्रोज ने फिलहाल अभी तक रॉ में कोई मैच नहीं लड़ा है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सर्वाइवर सीरीज में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मैच के बाद TLC पीपीवी में रॉलिंस और एम्ब्रोज के लिए स्ट्रीट फाइट बुक की जा सकता है।WWE की सभी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें