WWE न्यूज़: Raw के दौरान किया डीन एम्ब्रोज़ ने सैथ रॉलिंस पर एकदम नए तरीके से अटैक

Enter caption

इस हफ्ते के रॉ में हमें कई मजेदार चीजें देखने को मिली। जहां एक ओर ड्रू मैकइंटायर की उनके WWE में वापसी के बाद से चली आ रही जीत की स्ट्रीक को डॉल्फ जिगलर ने खत्म कर दिया और कंपनी के नए फेस बने और बैरन कॉर्बिन ने इन दोनों के बीच मैच का अनाउंस किया तो वहीं रायनो को WWE से बाहर कर दिया गया है।

Ad

इस रॉ में सबसे मजेदार डीन एम्ब्रोज़ की एंट्री थी। वे गैस मास्क पहनकर अपने साथ कुछ और आदमियों को जब एरीना में लेकर आए तब तो किसी को कुछ समझ नहीं आया कि ये हो क्या रहा है लेकिन इसके बाद डीन एम्ब्रोज़ का थीम सॉन्ग प्ले होता है और लोगों को समझ आता है कि ये डीन एम्ब्रोज़ हैं।

डीन एम्ब्रोज़ ने रिंग में जाकर सैथ रॉलिंस के खिलाफ बोलने शुरू किया। उन्होनें कहा कि सैथ रॉलिंस के साथ TLC के मैच में वो सब होगा जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं कि होगी। सैथ के हाथों में कुछ नहीं होगा सब उनके आउट ऑफ कंट्रोल होगा। वो TLC मैच में अपना सब कुछ खो देंगे।

इसके बाद सैथ रॉलिंस का थीम सॉन्ग प्ले होता है और डीन घबरा जाते हैं और सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ की सोच के उलट दूसरी जगह से एंट्री करते हैं और डीन एम्ब्रोज़ पर अटैक कर देते हैं। इसके बाद डीन एम्ब्रोज़ के साथ आए गैस मास्क पहने हुए लोगों पर भी सैथ अटैक करते हैं।

इसके बाद दोबारा सैथ जब डीन एम्ब्रोज़ की तरफ लौटते हैं तो डीन एम्ब्रोज़ क्राउड की तरफ भाग जाते हैं लेकिन सैथ उन्हें पकड़ लेते हैं और रिंग में घसीट देते हैं। इस के बाद अचानक मूमेंटम चेंज होता है और डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस पर अपने गैस मास्क से ही अटैक कर देते हैं और इसके बाद डीन, सैथ को डर्टी डीड्स लगा देते हैं। गैस मास्क पहने हुए लोग सैथ को वापस रिंग में पहुँचा देते हैं।

इस तरह लगातार हमें रॉ पर डीन एम्ब्रोज़ का पलड़ा भारी देखने को मिल रहा है क्योंकि डीन हर बार सैथ पर नए नए तरीकों से अटैक करते रह रहे हैं। आगे हमें इन दोनों के बीच TLC में मैच देखने को मिलेगा और उम्मीद करते हैं कि मैच बेहतरीन होगा।

WWE और TLC की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications