आखिर वो समय आ ही गया, जिसके बारे में हम पिछले कई हफ्तों से चर्चा किए जा रहे थे। डीन एम्ब्रोज़ ने सैथ रॉलिंस पर अटैक कर हील टर्न ले लिया है। जब से डीन एम्ब्रोज़ की वापसी हुई थी, तभी से माना जा रहा था कि डीन एम्ब्रोज़ आज नहीं तो कल हील बनने ही वाले हैं। पिछले 3-4 हफ्तों से रॉ में डीन के बागी तेवर दिख भी रहे थे, लेकिन किसी न किसी कारण से डीन रुक जाते थे।
रॉ के मेन इवेंट मैच में डीन एम्ब्रोज और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस का सामना टैग टीम चैंपियनशिप मैच में ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर के साथ हुआ। एक जबरदस्त टाइटल मैच में काफी सारा एक्शन था। मैच के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर दखल दी। उनके और ड्रू मैकइंटायर के बीच हाथापाई होने लगी। रिंग में डॉल्फ जिगलर अकेले पड़ गए। डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने फायदा उठाकर डॉल्फ जिगलर को पिन कर टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की।
सैथ रॉलिंस इंटरकॉन्टिनेंटल और टैग टीम चैंपियनशिप लेकर डीन के पास गले मिलने गए। तभी डीन ने उन्हें डर्टी डीड्स दे मारा और उसके बाद बहुत बुरी तरह से पिटाई की। क्राउड डीन को ऐसा ना करने के लिए कह रहा था, लेकिन डीन ने किसी की नहीं सुनी।
(अब तक के सबसे तगड़े डीन एम्ब्रोज़ को देखने के लिए तैयार हो जाइए)
(डीन का सैथ पर हील टर्न करना, 2014 के सैथ रॉलिंस के हील टर्न से कहीं बेहतर रहा)
(डीन एम्ब्रोज़ का हील टर्न देखने के बाद मेरा रिएक्शन कुछ ऐसा था)
(डीन एम्ब्रोज़ को अगले हफ्ते ऐसी नेगेटिव प्रतिक्रिया मिलेगी, जोकि NXT में चैंपियन टॉमैसो सिएम्पा को मिलती है)
(डीन एम्ब्रोज़ तुमने ऐसा क्यों किया)
(पिछले कई सालों में देखा गया अब तक का सबसे अच्छा हील टर्न)
(मैं WWE में डीन एम्ब्रोज़ को हील बनते हुए देखना चाहता था। डीन को क्राउड की तरफ से जबरदस्त नेगेटिव प्रतिक्रिया मिली)