WWE फास्टलेन(Fastlane) पीपीवी में द फीन्ड(The Fiend) ने वापसी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। एलेक्सा ब्लिस(Alexa Bliss) और रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) के बीच हुए मैच के दौरान द फीन्ड ने वापसी की। फीन्ड ने इस बार नए लुक में वापसी की और उनका शरीर आधा जला हुआ था। ये लुक बहुत ही उनका जबरदस्त लग रहा है और WWE फैंस को भी ये लुक शानदार उनका लग रहा है। फीन्ड के इस नए लुक की तुलना अब क्लासिक हॉरर फिल्म के कैरेक्टर से की जा रही है।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी हाई स्कूल की तस्वीरें जिन्हें आपने नहीं देखा होगा और जरूर देखना चाहिए
WWE में द फीन्ड की वापसी पर बड़ी खबर
91 दिन बाद द फीन्ड ने WWE में शानदार वापसी की और अपने नए लुक से सभी को प्रभावित कर दिया। फीन्ड के नए लुक के लिए कहा जा रहा है कि ये दिग्गज SFX मेकअप आर्टिस्ट टॉप सेविनि द्वारा किया गया है। आपको बता दें कि सिविनि का दुनिया में बहुत बड़ा नाम हैं और उन्होंने कई ऑइकॉनिक पिक्चरों में काम किया है।
यह भी पढ़ें:91 दिन बाद द फीन्ड ने 'अधजले' शरीर के साथ WWE में वापसी कर रिंग में मचाया बवाल, दुश्मन की हालत हुई खराब
SFX मेकअप आर्टिस्ट जेशन बेकर ने हाल ही में ट्विटर पर उन आर्टिस्टों का नाम लिखा जिनकी वजह से द फीन्ड का ये नया लुक तैयार हुआ है। इस पिक्चर में सेविनि भी नजर आ रहे हैं और उनकी अहमियत इसके लिए बहुत ज्यादा रही होगी।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37: 5 कारण जिनके आधार पर रैंडी ऑर्टन एवं ब्रे वायट को एक सिनेमैटिक मैच का हिस्सा नहीं होना चाहिए
बेकर ने ट्वीट कर सभी चीज फैंस के सामने रखी है क्योंकि इस चीज को करने में बहुत मेहनत लगी है। पिछले साल TLC में रैंडी ऑर्टन ने द फीन्ड को जला दिया था और इस बार उनकी वापसी इस तरह होनी थी ये सभी को पता था।
WrestleMania 37 भी अब काफी नजदीक आ गया है और इस हफ्ते Raw में उम्मीद के मुताबिक द फीन्ड और रैंडी ऑर्टन का मैच तय हो गया है। अब हर हफ्ते द फीन्ड इसी नए लुक में फैंस को नजर आएंगे और ये काफी खतरनाक लुक उनका लग रहा है। फैंस भी जानना चाहते थे कि ये लुक किसने तैयार किया और अब इसका पूरी तरह खुलासा हो गया है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।