WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने दिग्गज अंडरटेकर को लेकर बडा़ खुलासा किया। स्टाइल्स ने कहा कि रेसलमेनिया (WrestleMania) 36 में मैच के बाद अंडरटेकर ने उन्हें एक पत्र भेजा। स्टाइल्स ने ये भी कहा कि अंडरटेकर (Undertaker) ने उन्हें मैच के बाद साइन किए हुए ग्लव्स भी दिए थे। दरअसल ये मैच 70 हजार फैंस के बीच होने वाला था लेकिन कोविड के कारण नहीं हो पाया। दोनों के बीच बाद में सिनेमेटिक बोनयार्ड मैच कराया गया था।ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने Money in the Bank में हराया है और एक जिनके खिलाफ उन्हें हार मिली हैWWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने दिया बड़ा बयानOut of Character पॉडकास्ट को हाल ही में WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने अपना इंटरव्यू दिया। अंडरटेकर के साथ हुए मैच को लेकर स्टाइल्स ने अपनी बात रखी। स्टाइल्स ने कहा,मैंने अंडरटेकर की पत्नी से बात की थी। मैंने कहा कि वो क्या चाहते हैं? क्योंकि मुझे भी उनकी तरफ से कुछ चाहिए था। उन्होंने कहा कि इन्हें अपने ग्लव्स दे दो। अगर इसमें साइन करोगे तो ये ये चीज उनके लिए बहुत बड़ी होगी। मैंने इसके लिए हां कह दिया। टेकर की पत्नी ने कहा कि उन्हें ये गिफ्ट अच्छा लगेगा। सच में कहूं तो उन्होंने फिर मुझे अपने ग्लव्स भेजे थे और उसके साथ थैंक्यू पत्र भी था। ये मेरे लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज थी।ये भी पढ़ें:- WWE Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट: ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना समेत दिग्गजों का नाम शामिलWrestleMania 36 के पहले दिन एजे स्टाइल्स और अंडरटेकर के बीच 24 मिनट का मैच हुआ था। WWE इतिहास में इस मैच को सबसे बेस्ट सिनेमेटिक मैच कहा जाता है। पिछले साल Survivor Series में अडंरटेकर ने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया। फैंस के सामने एक बार फिर वो आकर अंतिम मैच लड़ सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो फिर एजे स्टाइल्स एक बार फिर उनके प्रतिद्वंदी हो सकते हैं।#ThankYouTaker#SmackDown #BoneyardMatch @undertaker @AJStylesOrg pic.twitter.com/Ngn8uDnIB5— WWE (@WWE) June 27, 2020कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!