जॉन सीना (John Cena) और द अंडरटेकर (The Undertaker) WWE के अब तक के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। WWE में दोनों ने काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है।कई सालों तक एक ही समय में WWE में काम करने के बावजूद दोनों का आमना-सामना कभी-कभार ही हुआ है। जब भी दोनों सुपरस्टार्स आमने सामने आए तो फैंस की निगाहें ज्यादातर जॉन सीना पर होती थी।यह भी पढ़ें: पूर्व WWE जॉन मोक्सली ने शील्ड को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासाक्या WWE में जॉन सीना ने कभी अंडरटेकर को हराया है? Managed to get a sneak peek at a clip from Part 2 of #TheLastRide coming out this Sunday on @WWENetwork It looks AMAZING. The story of the Cena/Undertaker match/angle at #WrestleMania is untold. Taker is giving us an honest look into the road to the end. Can’t wait for Sunday! pic.twitter.com/VnPHdRBqu5— Kenny McIntosh 🏳️‍🌈 (@KennyMcITR) May 15, 2020जॉन सीना ने अपने करियर में अंडरटेकर को तीन बार हराया। WWE में वन-ऑन-वन मैचों में जॉन सीना और अंडरटेकर 6 बार आमने-सामने थे। इसमें द अंडरटेकर ने तीन बार और सीना ने तीन बार जीत हासिल की।उनके वन-ऑन-वन मैच का इतिहास कुछ इस प्रकार है:WWE SmackDown (8 अप्रैल 2003) - जॉन सीना ने अंडरटेकर को हराया।WWE Vengeance '03 (जुलाई 27, 2003) - अंडरटेकर ने जॉन सीना को हराया।WWE SmackDown (5 अगस्त 2003) - जॉन सीना ने अंडरटेकर को हराया।WWE SmackDown (22 जून 2004) - अंडरटेकर ने जॉन सीना को हराया।WWE Raw (अक्टूबर 9, 2006) - जॉन सीना ने अंडरटेकर को हराया।WrestleMania 34 (8 अप्रैल, 2018) - अंडरटेकर ने जॉन सीना को हराया।दोनों सुपरस्टार्स की लोकप्रियता और WWE रोस्टर में एक साथ लंबे समय तक रहने के बावजूद दोनों का सामना सिर्फ 6 बार हुआ है और उनका हार जीत का रिकॉर्ड भी बराबर है।यह भी पढ़ें: WWE के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, Raw के एपिसोड की वजह से छाई गम की लहरWWE में अपने समय के दौरान अंडरटेकर का क्या प्रभाव था?WWE Super ShowDown Results #WWESSDTriple H def. The UndertakerJohn Cena & Bobby Lashley def. Kevin Owens & EliasAJ Styles def. Samoa JoeRonda Rousey & The Bella Twins def. The Riott SquadThe Shield def. Braun Strowman, Drew McIntyre & Dolph ZigglerDaniel Bryan def. The MiZ pic.twitter.com/PJMSsqt6ng— #HIAC (@eWrestlingNews_) October 7, 2018 30 साल के WWE करियर के दौरान, द अंडरटेकर ने कई खिताब जीते, लेकिन उससे भी ज्यादा उन्होंने अपने करियर के दौरान रेसलिंग फैंस को कई यादगार पल दिये। अंडरटेकर ने रिंग में हर सर्वश्रेष्ठ सुपरस्टार का सामना किया और कई यादगार मैचों का हिस्सा रहे हैं।शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच और केन के साथ मैच के दौरान अपने जबरदस्त प्रदर्शन से उन्होंने रेसलिंग बिजनेस में अपनी एक अलग छाप छोड़ी। वर्तमान में वह रेसलिंग से रिटायरमेंट ले चुके हैं।WWE में अपने समय के दौरान जॉन सीना का क्या प्रभाव था?जॉन सीना आधुनिक युग के सबसे प्रतिष्ठित रेसलर्स में से एक हैं। WWE में अपने रेसलिंग करियर के दौरान वह 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बने। WWE में जॉन सीना की तरह सफलता और लोकप्रियता हासिल कर पाना लगभग नामुमकिन है।फिलहाल जॉन सीना रेसलिंग से दूरी बनाए हुए हैं और अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान दे रहे हैं।यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो इस साल Money In the Bank मैच को जीत सकते हैंकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!