WWE दिग्गज के बेटे ने ब्रॉक लैसनर को लेकर अहम खुलासा किया

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो ने कुछ समय पहले WWE में डेब्यू किया है। डेब्यू मैच से पहले वह ब्रॉक लैसनर के साथ भी रिंग शेयर कर चुके थे। ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रिंग शेयर करने के बाद डॉमिनिक ने WWE में डेब्यू मैच लड़ा जहां उन्हें दिग्गज सैथ रॉलिंस के खिलाफ मुकाबले में बुक किया गया है। इसके बाद वह सैथ रॉलिंस और मर्फी के साथ दुश्मनी में शामिल हुए।

ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?

बीतते समय के साथ पूरा मिस्टीरियो परिवार इस दुश्मनी में शामिल हो गया। WWE में डॉमिनिक का डेब्यू काफी शानदार रहा। इतने बड़े सुपरस्टार के खिलाफ डेब्यू मैच मिलने से डॉमिनिक को काफी फायदा हुआ।

डॉमिनिक के पिता रे मिस्टीरियो एक समय लैसनर के खिलाफ दुश्मनी में शामिल थे और तब तक डॉमिनिक के डेब्यू की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी। डॉमिनिक मिस्टीरियो सर्वाइवर सीरीज 2019 में अपने पिता को बचाने के लिए इस स्टोरीलाइन में शामिल हुए थे।

डॉमिनिक मिस्टीरियो ने ब्रॉक लैसनर के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया

अब डॉमिनिक ने Chris Van Vliet (h/t Fightful) को दिए एक इंटरव्यू में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ काम करने के अनुभव को साझा किया है। डॉमिनिक ने सर्वाइवर सीरीज 2019 में अपने पिता और लैसनर के मुकाबले में दखल दिया और अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने लैसनर के ऊपर फ्रॉग स्प्लैश मूव का इस्तेमाल किया।

"डॉमिनिक ने इंटरव्यू में बताया कि वह कुछ ऐसा करने के बारे में सोच रहे थे जो काफी शानदार लगे। डॉमिनिक फ्रॉग स्प्लैश मूव की बात करे थे जिसे उन्होंने कभी किया नहीं था और उनके पिता और एडी गुरेरो इस मूव को करने में माहिर थे। डॉमिनिक ने बताया कि वह एडी की वीडियो को देखकर इस मूव को करने की कोशिश कर रहे थे। डॉमिनिक ने इस मूव का इस्तेमाल किया लेकिन उनका मानना था कि वह वास्तव में फ्रॉग स्प्लैश मूव नहीं था।"

हाल ही में डॉमिनिक ने हम्बर्टो कारिलो के साथ मिलकर सैथ रॉलिंस और मर्फी के खिलाफ मुकाबला लड़ा। उनकी स्टोरीलाइन इस समय काफी गोलमोल सी हो गई है। कभी वह सैथ और मर्फी के मैच लड़ते हैं तो कभी उनकी बहन अलाया उन्हें थप्पड़ जड़ देती हैं।

ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ?