रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो ने कुछ समय पहले WWE में डेब्यू किया है। डेब्यू मैच से पहले वह ब्रॉक लैसनर के साथ भी रिंग शेयर कर चुके थे। ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रिंग शेयर करने के बाद डॉमिनिक ने WWE में डेब्यू मैच लड़ा जहां उन्हें दिग्गज सैथ रॉलिंस के खिलाफ मुकाबले में बुक किया गया है। इसके बाद वह सैथ रॉलिंस और मर्फी के साथ दुश्मनी में शामिल हुए।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?बीतते समय के साथ पूरा मिस्टीरियो परिवार इस दुश्मनी में शामिल हो गया। WWE में डॉमिनिक का डेब्यू काफी शानदार रहा। इतने बड़े सुपरस्टार के खिलाफ डेब्यू मैच मिलने से डॉमिनिक को काफी फायदा हुआ। View this post on Instagram It’s been a wild 2019 but excited for what 2020 has to come! #PM 👑🥶 A post shared by @ dominik_35 on Dec 31, 2019 at 8:12pm PSTडॉमिनिक के पिता रे मिस्टीरियो एक समय लैसनर के खिलाफ दुश्मनी में शामिल थे और तब तक डॉमिनिक के डेब्यू की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी। डॉमिनिक मिस्टीरियो सर्वाइवर सीरीज 2019 में अपने पिता को बचाने के लिए इस स्टोरीलाइन में शामिल हुए थे। View this post on Instagram Happy Father’s Day to this real life superhero all those years on the road being away from home and still managed to be the Best dad ever and my greatest inspiration. Love you dad enjoy your day!! 🙌🏻🙏🏻 A post shared by @ dominik_35 on Jun 21, 2020 at 3:57pm PDTडॉमिनिक मिस्टीरियो ने ब्रॉक लैसनर के साथ काम करने के अनुभव को साझा कियाअब डॉमिनिक ने Chris Van Vliet (h/t Fightful) को दिए एक इंटरव्यू में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ काम करने के अनुभव को साझा किया है। डॉमिनिक ने सर्वाइवर सीरीज 2019 में अपने पिता और लैसनर के मुकाबले में दखल दिया और अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने लैसनर के ऊपर फ्रॉग स्प्लैश मूव का इस्तेमाल किया। .@BrockLesnar is MAULING @35_dominik and @reymysterio on #RAW! pic.twitter.com/l5pQcPwH0w— WWE (@WWE) October 1, 2019"डॉमिनिक ने इंटरव्यू में बताया कि वह कुछ ऐसा करने के बारे में सोच रहे थे जो काफी शानदार लगे। डॉमिनिक फ्रॉग स्प्लैश मूव की बात करे थे जिसे उन्होंने कभी किया नहीं था और उनके पिता और एडी गुरेरो इस मूव को करने में माहिर थे। डॉमिनिक ने बताया कि वह एडी की वीडियो को देखकर इस मूव को करने की कोशिश कर रहे थे। डॉमिनिक ने इस मूव का इस्तेमाल किया लेकिन उनका मानना था कि वह वास्तव में फ्रॉग स्प्लैश मूव नहीं था।"हाल ही में डॉमिनिक ने हम्बर्टो कारिलो के साथ मिलकर सैथ रॉलिंस और मर्फी के खिलाफ मुकाबला लड़ा। उनकी स्टोरीलाइन इस समय काफी गोलमोल सी हो गई है। कभी वह सैथ और मर्फी के मैच लड़ते हैं तो कभी उनकी बहन अलाया उन्हें थप्पड़ जड़ देती हैं। ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ?