WWE के दिग्गज रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो ने जबसे डेब्यू किया है तभी से उनका करियर बढ़िया जा रहा है। डॉमिनिक मिस्टीरियो का फ्यूड सैथ रॉलिंस से चला था। डॉमिनिक और बडी मर्फी की लड़ाई हुई है जबकि इनकी कहानी आगे बढ़ने वाली है। डॉमिनिक ने हाल ही में एंड्राडे और एंजलो गार्जा के खिलाफ मैच लड़ा था लेकिन अब डॉमिनिक मिस्टीरियो ने बताया है कि WWE में उनका ड्रीम विरोधी कौन है।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania में हारने वाले पूर्व UFC चैंपियन की वापसी और कॉन्ट्रैक्ट पर अपडेट सामने आया
WWE में दिग्गजों के खिलाफ लड़ना चाहते हैं डॉमिनिक
मैं हमेशा से रैंडी ऑर्टन से लड़ना चाहता हूं। मैं उनका बड़ा फैन हूं और उनके स्टाइल को काफी पसंद करता हूं। मैं अगर ड्रीम मैच की बात करुं तो रैंडी ऑर्टन के खिलाफ चाहता हूं। हालांकि मैं गार्जा और एंड्राडे के खिलाफ लड़ चुका है। हम्बर्टो के साथ टीम में था लेकिन मैं उनसे भी सिंगल्स मैच लड़ सकता हूं। अगर मुझे ऐज जैसे दिग्गज के साथ लड़ने का मौका मिल जाएगा तो किसी से कम नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने खोला बड़ा राज़,बताया हार के बाद उन्होंने विंस मैकमैहन से क्या कहा?
मैं WWE में रोमन रेंस से भी लड़ना चाहता हूं, मुझे लगता है कि हम दोनों का मैच फैंस के लिए अच्छा हो सकता है। इसी के साथ मैं NXT में एडम कोल जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच चाहता हूं। मैं अपने फ्यूचर में बहुत से लोगों से लड़ना चाहता हूं लेकिन भविष्य कैसा होता है मुझे नहीं पता।
ये भी पढ़ें: 5 WWE स्टार्स जिनके असल जिंदगी में स्टैफनी मैकमैहन के संबंध अच्छे नहीं रहे
डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने रिंग डेब्यू को बेहद शानदार तरीके से दिखाया है। डॉमिनिक ने साफ किया है कि वो रिंग में अच्छा काम कर सकते हैं। पिछले साल जब ब्रॉक लैसनर और मिस्टीरियो का मैच था तब कुछ स्किल्स डॉमिनिक की देखने को मिली थी। हालांकि रे मिस्टीरियो और सैथ रॉलिंस की दुश्मनी के दौरान उनके बेटे डॉमिनिक ने अपना रिंग डेब्यू किया था।
ये भी पढ़ें: 6 फुट 4 इंच के सुपरस्टार का सनसनीखेज खुलासा, पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन का जबड़ा टूटा
खैर, WWE के लिए डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने फ्यूचर के बारे में बता दिया है कि वो रोमन रेंस, रैंडी ऑर्टन, ऐज और एडम कोल के खिलाफ लड़ना चाहते हैं लेकिन देखना होगा कि डॉमिनिक का ये सपना कब पूरा होता है।