ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ड्रू मैकइंटायर नहीं, पूर्व NXT चैंपियन को बुक करना चाहता था WWE

Ankit
रॉयल रंबल
रॉयल रंबल

रॉ के दौरान ऐलान कर दिया गया था कि रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है। ड्रू ने रॉयल रंबल 2020 को जीत रेसलमेनिया का टिकट हासिल किया था। इस दौरान उन्होंने रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर समेत 4 बड़े सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। अब बताया जा रहा है कि कंपनी लैसनर के खिलाफ NXT के पूर्व चैंपियन को बुक करना चाहती थी ।

ये भी पढ़ें-WrestleMania 36 के लिए ब्रॉक लैसनर के मैच का हुआ ऐलान

रेसलिंग जानकार डेव मैल्टजर ने बताया कि एलिस्टर ब्लैक को कंपनी लैसनर के खिलाफ सोच रही थी लेकिन बाद में उन्होंने ड्रू मैकइंटायर के नाम पर मुहर लगाई।

पहले एलिस्टर ब्लैक को लैसनर के खिलाफ देखा जा रहा था लेकिन बाद में मैकइंटायर को चुना गया जो सही फैसला है। मेरे ख्याल से एलिस्टर ब्लैक के लिए ये फैसला काफी जल्दी हो जाता, टीवी पर वो सही दिख रहे हैं।

एलिस्टर ब्लैक एक अच्छे रेसलर हैं और पॉल हेमन की निगाहें उनपर हैं। हालांकि लैसनर के खिलाफ टाइटल मैच देना ब्लैक के लिए काफी जल्दी हो जाता। आने वाले वक्त में ब्लैक को WWE मौका दे देगा जबकि रेसलमेनिया 36 के लिए लैसनर के खिलाफ मैकइंटायर सही पसंद है।

फिलहाल, ब्लैक के लिए माना जा रहा है कि वो रॉ में केविन ओवेंस और समोआ जो का साथ सैथ रॉलिंस , बडी मर्फी और AOP के खिलाफ दुश्मनी में दे सकते हैं। रॉयल रंबल के खिलाफ थोड़ी कहानी देखी गई थी।

पॉल हेमन रॉ का कार्य संभाल रहे हैं और उनके रहते हुए काफी सारे सुपरस्टार्स को पुश मिल रहा है। ड्रू मैकइंटायर पहले बता चुके हैं कि पॉल ने उनके करियर में काफी मदद की। अब देखना होगा कि रेसलमेनिया में क्या होता और एलिस्टर ब्लैक का करियर किस तरह आगे बढ़ता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

Quick Links