WWE चैंपियन मैकइंटायर(McIntyre) इस समय रॉ के टॉप फेस बने हुए है। मनी इऩ द बैंक पीपीवी में सैथ रॉलिंस(Seth Rollins) को उन्होंने हराया था। अब ये बात तय हो गई है कि उनका शो आगे भी जारी रहेगा। इस हफ्ते एंड्राडे के साथ मैकइंटायर का मुकाबला हुआ। दोनों के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। ये मुकाबला भी लंबा चला। दोनों के बीच शानदार केमिस्ट्री नजर आई और इस वजह से मैच रोचक बना। अंत में ड्रू ने क्लेमोर लगाकर US चैंपियन एंड्राडे को हराया। ये भी पढ़ें-WWE Raw रिजल्ट्स: 11 मई 2020#WWEChampion @DMcIntyreWWE shows @AndradeCienWWE that he's also the champion of CHOPS! 😲#WWERaw pic.twitter.com/3WU331kRUs— WWE (@WWE) May 12, 2020मैकइंटायर का अगला प्रतिद्वंदी होगा खासरॉ में मैच के बाद मैकइंटाय ने कहा कि वो दो बातें बोलना चाहते हैं। सबसे पहले उन्होंने सैथ रॉलिंस के साथ हुए शानदार मुकाबले के बारे में बात की। इसके अलावा उन्होंने बताया कि एक स्मैकडाउन स्टार उन्हें टाइटल के लिए चैलेंज करने वाला है। उन्होंने कहा कि ये उनका निर्णय नहीं था बल्कि WWE ने उनका प्रतिद्वंदी चुना है। वो सुपरस्टार है किंग कॉर्बिन। अब अगले हफ्ते मैकइंटायर का मुकाबला किंग कॉर्बिन के साथ होगा।#WWEChampion @DMcIntyreWWE is victorious tonight ...And he's ready to accept THE INVITATION next week on #WWERaw for a match against #SmackDown's King @BaronCorbinWWE! pic.twitter.com/4oobMX3fbC— WWE (@WWE) May 12, 2020मैकइंटायर ने ये बात बोलकर फिर किंग कॉर्बिन को धमकी देकर क्लेमोर किक के लिए तैयार रहने के लिए कह दिया है। अब अगले हफ्ते इस मैच में काफी मजा आने वाला है। पिछले एक साल से किंग कॉर्बिन ने हील के तौर पर जबरदस्त काम किया है। खासतौर पर रोमन रेंस के साथ उनकी स्टोरीलाइन बहुत अच्छी चली। फैंस ने भी उनके हील कैरेक्टर को काफी पसंद किया। कंपनी ने भी उन्हें बहुत पुश दिया, जिसका फायदा किंग कॉर्बिन ने उठाया। अब उनका मुकाबला इस समय के सबसे बड़े सुपरस्टार के साथ अगले हफ्ते होगा। हालांकि ये इंटर ब्रांड मैच होगा क्योंकि मैकइंटायर रॉ में है तो किंग कॉर्बिन स्मैकडाउन में हैं। मैकइंटायर ने खुद बताया कि ये फैसला कंपनी ने खुद लिया है।